सिखों के चौथे गुरु का सत्कार समारोह:धन-धन रामदास गुरु महाराज के विचार सुन संगत हुई निहाल, दीप श्रंखला का आयोजन
सिखों के चौथे गुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश दिवस पर गुमटी गुरुद्वारे में दो दिवसीय सत्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के पहले दिन गुरुद्वारे में कीर्तन संगत का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर संगत में हिस्सा लिया। प्रकाश पर्व के मौके पर गमुटी गुरुद्वारे को झालरों से सजाया गया। गुरुद्वारा श्री कीर्तनगढ़ साहिब गुमटी नंबर-5 में गुरु सेवक जत्था की ओर से चौथे गुरु रामदास जी महाराज का दो दिवसीय प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पटियाला से अमरजीत सिंह, जालंधर से ज्ञानी प्रदीप सिंह ने ‘रामदास सतगुरु कहावै, बैठा सोडी पातिशाहु’, धंनु-धंनु रामदास गुरु जिनि सिरिआ तिनै सवारिआ, पूरी होई करामाति आपि सिरजणहारै धरिया… कीर्तन से संगतों को गुरु महाराज की वाणी से जोड़ा गया और गुरमत विचारों से संगतों से निहाल किया। कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद सत्कार के दौरान गुमटी गुरुद्वारें को दुल्हन की तरह से सजाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्जवलित किए। कार्यक्रम में मोहन सिंह झास, मनजीत सिंह सागरी, दविंदर सिंह सागरी, ज्ञानी मदन सिंह, गुरदीप सिंह गांधी, सुरजीत सिंह बग्गा, मक्खन सिंह, तरविंदर, जसपाल सिंह, जसविंदर सिंह झास, सरबप्रीत सिंह सागरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?