सिलेंडर में विस्फोट से हुई थी महिला की मौत:सीतापुर में धमाके से गिरा था कच्चा मकान, अवैध बारूद माना जा रहा था वजह
सीतापुर में 24 घंटे पहले घर के अंदर धमाके के बाद जमीदोंज हुए कच्चे मकान और मलबे में दबकर महिला की मौत मामले में पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद हादसे की वजह घरेलू गैस सिलेंडर को बताया है। पुलिस ने कई घंटे की चली छानबीन और जेसीबी से मलबे को हटाने के बाद धमाके में क्षतिग्रस्त हुए गैस सिलेंडर को बरामद कर लिया है। स्थानीय लोगों ने धमाके की वजह अवैध पटाखों का कारोबार बताया था। मामला अटरिया थाना इलाके का है। यहां थाना क्षेत्र के ग्राम नील गांव में महिला रजिया (35) पत्नी कफीक बुधवार की देर शाम घर के अंदर खाना बना रही थी। बताया जाता है कि इस दौरान धमाके से कच्चा कमरा धराशायी हो गया। इस धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अटरिया थाना प्रभारी रोहित दुबे ने पुलिस बल के साथ मलबे को हटाकर महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले घर के अंदर अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया था। इसलिए यही वजह था कि धमाके की वजह अवैध बारूद बताया जा रहा था। जेसीबी से कराई गई खुदाई सीओ सिधौली कपूर कुमार ने बताया कि पुलिस की गहनता से चली छानबीन और जेसीबी से खुदाई के बाद घर के अंदर घरेली गैस सिलेंडर को बरामद किया है। इस सिलेंडर के फटने से ही धमाका होते ही मकान क्षतिग्रस्त हो गया और महिला की मौत हो गई।
What's Your Reaction?