सीएम योगी से मिले नितिन गडकरी:यूपी में 1.39 लाख करोड़ रुपए की लागत से बनेगे हाईवे और कोरिडोर

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान तय किया गया है 1.39 लाख करोड़ रुपए से हाईवे और कोरिडोर बनाया जाएगा। इसको लेकर डीपीआर बनाने का निर्देश दे दिया गया है। इसमें बरेली में एनएच 530 बी, प्रतापगढ़ जिले में एक बाईपास, प्रयागराज-दोहरीघाट मार्ग को 2 लेन से 4 लेन, बाराबंकी-जरवल-बहराइच मार्ग (एनएच 927) के निर्माण, कबरई-कानपुर कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 25 दिसंबर तक काम पूरा करने का निर्देश बैठक में प्रयागराज महाकुम्भ-2025 से सम्बन्धित राष्ट्रीय राजमार्ग के काम व सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग, बाईपास, इनर रिंग रोड व सेतु निर्माण के शेष काम को 25 दिसंबर तक पूरा करा लिया जाए। इन निर्माण काम में 63.17 किलोमीटर रायबरेली से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ी करण का कार्य, 4 स्थानों पर 4-लेन बाईपास के निर्माण, 7.6 किलोमीटर प्रयागराज इनर रिंग रोड (प्रथम चरण, पैकेज-थर्ड), 10.98 किलोमीटर 2-लेन प्रतापगढ़ बाईपास, 5.10 किलोमीटर 4-लेन जसरा बाईपास तथा 24.2 किलोमीटर प्रयागराज, फाफामऊ में गंगा पर बने पुल के समानान्तर नए 6-लेन के निर्माण कार्य प्रमुख हैं। यूपी के 53 जिलों में बाई–पास उपलब्ध है केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर व सहारनपुर मंडल में रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 53 जिलों में बाईपास उपलब्ध हैं तथा 8 बाईपास निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायबरेली से प्रयागराज खण्ड में 4 स्थानों-जगतपुर, बाबूगंज, ऊंचाहार, आलापुर पर निर्माणाधीन बाईपास में से 2 काम पूरा हो चुके हैं। शेष दो को भी समय से पूरा करा लिया जाए। ऊंचाहार बाईपास पर निर्माणाधीन आरओबी के काम को जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है। कुंभ को लेकर यह आदेश जारी हुआ

Nov 30, 2024 - 20:20
 0  135.6k
सीएम योगी से मिले नितिन गडकरी:यूपी में 1.39 लाख करोड़ रुपए की लागत से बनेगे हाईवे और कोरिडोर
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान तय किया गया है 1.39 लाख करोड़ रुपए से हाईवे और कोरिडोर बनाया जाएगा। इसको लेकर डीपीआर बनाने का निर्देश दे दिया गया है। इसमें बरेली में एनएच 530 बी, प्रतापगढ़ जिले में एक बाईपास, प्रयागराज-दोहरीघाट मार्ग को 2 लेन से 4 लेन, बाराबंकी-जरवल-बहराइच मार्ग (एनएच 927) के निर्माण, कबरई-कानपुर कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 25 दिसंबर तक काम पूरा करने का निर्देश बैठक में प्रयागराज महाकुम्भ-2025 से सम्बन्धित राष्ट्रीय राजमार्ग के काम व सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग, बाईपास, इनर रिंग रोड व सेतु निर्माण के शेष काम को 25 दिसंबर तक पूरा करा लिया जाए। इन निर्माण काम में 63.17 किलोमीटर रायबरेली से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ी करण का कार्य, 4 स्थानों पर 4-लेन बाईपास के निर्माण, 7.6 किलोमीटर प्रयागराज इनर रिंग रोड (प्रथम चरण, पैकेज-थर्ड), 10.98 किलोमीटर 2-लेन प्रतापगढ़ बाईपास, 5.10 किलोमीटर 4-लेन जसरा बाईपास तथा 24.2 किलोमीटर प्रयागराज, फाफामऊ में गंगा पर बने पुल के समानान्तर नए 6-लेन के निर्माण कार्य प्रमुख हैं। यूपी के 53 जिलों में बाई–पास उपलब्ध है केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर व सहारनपुर मंडल में रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 53 जिलों में बाईपास उपलब्ध हैं तथा 8 बाईपास निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायबरेली से प्रयागराज खण्ड में 4 स्थानों-जगतपुर, बाबूगंज, ऊंचाहार, आलापुर पर निर्माणाधीन बाईपास में से 2 काम पूरा हो चुके हैं। शेष दो को भी समय से पूरा करा लिया जाए। ऊंचाहार बाईपास पर निर्माणाधीन आरओबी के काम को जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है। कुंभ को लेकर यह आदेश जारी हुआ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow