सोना तस्करी करने वाले की पिटाई करके वसूली:मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने में दिया दरोगा और दो सिपाहियों ने घटना को अंजाम, लाइन हाजिर

मेरठ के लिसाड़ी गेट में सोना तस्कर को अवैध रूप से हिरासत में लेकर एक दरोगा और दो पुलिसकर्मियों ने लाखों रुपये की वसूली की। सोना तस्करी करने वाले को बुरी तरह से पीटा। मामले की शिकायत एसपी सिटी के पास पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दरोगा और दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। तीनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मांग ली गई है। लोहियानगर थाने के अहमदनगर का सलमान सऊदी अरब से सोना तस्करी करता है। सलमान ने एयरपोर्ट पर सोने की डिलीवरी लेने के लिए अहमद नगर निवासी समीर को भेजा था। एयरपोर्ट से समीर 20 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाते हुए पंचायत बुला ली। तय हुआ कि समीर का भाई शाहिद सोने के बदले सलमान को नौ लाख रुपये दे देगा। तीन लाख रुपये पंचायत में दे दिए गए। छह लाख रुपये बाद में देने की बात तय हो गई। इस मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट थाने के दरोगा महेंद्र, सिपाही ओमवीर और विकास को हुई तो वे 30 अक्टूबर को शाहिद को पकड़कर थाने ले गए। 31 अक्टूबर की रात दो लाख रुपये लेने के बाद शाहिद को छोड़ा गया। मंगलवार की सुबह तीनों पुलिसकर्मियों ने सलमान को पकड़ लिया। थाने के ऊपर एक कमरे में ले जाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद वाट्सएप काॅल पर समीर से उसकी बात कराई गई। सलमान से बुलवाया गया कि समीर के भाई शाहिद से छह लाख नहीं लेने हैं। वह रुपये पुलिस के पास पहुंच गए हैं। पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर सलमान के परिजनों ने एसपी सिटी आयुष विक्रम से शिकायत की तो सलमान को थाने से छुड़वाया गया। सलमान ने पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दी। सलमान ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों ने उसके छह लाख् रुपये भी शाहिद से वसूल लिए हैं। पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए रिपोर्ट मांग ली है।

Nov 13, 2024 - 11:05
 0  405.3k
सोना तस्करी करने वाले की पिटाई करके वसूली:मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने में दिया दरोगा और दो सिपाहियों ने घटना को अंजाम, लाइन हाजिर
मेरठ के लिसाड़ी गेट में सोना तस्कर को अवैध रूप से हिरासत में लेकर एक दरोगा और दो पुलिसकर्मियों ने लाखों रुपये की वसूली की। सोना तस्करी करने वाले को बुरी तरह से पीटा। मामले की शिकायत एसपी सिटी के पास पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दरोगा और दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। तीनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मांग ली गई है। लोहियानगर थाने के अहमदनगर का सलमान सऊदी अरब से सोना तस्करी करता है। सलमान ने एयरपोर्ट पर सोने की डिलीवरी लेने के लिए अहमद नगर निवासी समीर को भेजा था। एयरपोर्ट से समीर 20 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाते हुए पंचायत बुला ली। तय हुआ कि समीर का भाई शाहिद सोने के बदले सलमान को नौ लाख रुपये दे देगा। तीन लाख रुपये पंचायत में दे दिए गए। छह लाख रुपये बाद में देने की बात तय हो गई। इस मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट थाने के दरोगा महेंद्र, सिपाही ओमवीर और विकास को हुई तो वे 30 अक्टूबर को शाहिद को पकड़कर थाने ले गए। 31 अक्टूबर की रात दो लाख रुपये लेने के बाद शाहिद को छोड़ा गया। मंगलवार की सुबह तीनों पुलिसकर्मियों ने सलमान को पकड़ लिया। थाने के ऊपर एक कमरे में ले जाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद वाट्सएप काॅल पर समीर से उसकी बात कराई गई। सलमान से बुलवाया गया कि समीर के भाई शाहिद से छह लाख नहीं लेने हैं। वह रुपये पुलिस के पास पहुंच गए हैं। पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर सलमान के परिजनों ने एसपी सिटी आयुष विक्रम से शिकायत की तो सलमान को थाने से छुड़वाया गया। सलमान ने पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दी। सलमान ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों ने उसके छह लाख् रुपये भी शाहिद से वसूल लिए हैं। पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए रिपोर्ट मांग ली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow