सोमदत्त सिटी में गंदा पानी पीने को मजबूर निवासी:जनसुनवाई करने पहुंचे मेयर से लोगों ने कहा पॉश कालोनी की हालत खराब
मेरठ की सोमदत्त सिटी ए ब्लॉक में जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है। लगातार क्षेत्र में आ रहे दूषित पानी के कारण लोग परेशान हैं। शनिवार को मेयर हरिकांत अहलूवालिया जनता के बीच उनकी परेशानी सुनने पहुंचे। तो स्थानीय लोगों ने कहा कि पॉश कालोनी में भी जनता को साफ पानी नहीं मिल रहा। कालोनी में शनिवार को मेयर हरिकांत अहलूवालिया सहित आवास विकास के अफसर पहुंचे। जनता ने उन्हें पेयजल, सीवर व कॉलोनी की टूटी सड़कों की समस्या से अवगत कराया। निवासियों ने कहा समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो कॉलोनीवासी सड़क जाम कर भूख-हड़ताल करने को विवश होंगे। दीपावली की रात भी नहीं मिला पानी रामचरन सिंह ने कहा कि सोमदत्त सिटी शहर की पॉश कालोनी है। यहां लगभग 450 परिवार रहते हैं। फिर भी दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही थी, कॉलोनी के स्थित बोरिंग फेल होने के कारण दीपावली की रात्रि से जलापूर्ति नही होने के कारण निवासियों को साफ पानी नहीं मिला। 15 साल पुरानी कालोनी को अब तक नगर निगम की मुख्य लाइन से नहीं जोड़ा गया। बुजुर्ग, बच्चे व महिला गम्भीर बीमार हो रहे है। अपना टैंकर मंगाकर पी रहे पानी बताया कि यह कॉलोनी प्राईवेट कॉलोनाईजर द्वारा उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद मेरठ से मानचित्र स्वीकृत कराकर विकसित की गयी थी। कॉलोनी विकसित करते समय पानी की टंकी व टयूबवेल (बोरिंग) लगवायी गयी थी, पानी टी०डी०एस० लगभग 900 से 1000 के बीच में है जो अत्याधिक हानिकारक है। दीपावली से बोरिंग फेल हो जाने के कारण कॉलोनी में निवास करने वाले व्यक्तियों को जल उपलब्ध नही होने के कारण नित्यप्रतिदिन के कार्य भी नही कर पा रहे हैं। इलाके में महामारी फैलने का डर हम लोग अपना पानी का टैंकर मंगाकर जीवन जी रहे हैं। परन्तु दूसरी मंजिल पर रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति दूसरी मंजिल पर पानी ले जाने में अत्यन्त परेशान है। यदि सोमदत्त सिटी ए-ब्लॉक को नगर निगम मेरठ की जलापूर्ति लाईन से नही जोड़ा गया तो कॉलोनी में महामारी फैल जायेगी ।
What's Your Reaction?