स्पीति के 10 जगहों पर BSNL की 4G सेवा शुरू:अधिकारी बोले- 50 और नई जगहों को जोड़ा जाएगा, किन्नौर को मिलेगा फायदा
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के रिकांगपिओ उपमंडल के तहत स्पीति क्षेत्र के 10 जगहों पर 4G सेवा शुरू कर दी है। पिछले एक सप्ताह में BSNL के कर्मचारियों व अधिकारियों ने दस जगहों पर 4G सेवा शुरू किया है। सैन नेगी उप मण्डल अधिकारी BSNL रिकांगपिओ ने कहा कि सबसे अधिक पिन वैली पिछले कई सालों से 4G सिग्नल के लिए तरस रहे थे, अब वहां 4G सेवा शुरू होने से देश दुनिया जुड़कर बहुत खुश हैं। नेगी ने कहा कि BSNL के कर्मठ अधिकारी व कर्मचारी रवि चंद्र नेगी जेटीओ व विनोद कुमार एटीटी ने सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किन्नौर व स्पीति में 50 से अधिक जगहों पर 4जी सेवा सेवा शुरू कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?