सड़क हादसे में सेना के जवान समेत दो की मौत:नहीं पहने हुए थे हेलमेट, फौजी की लद्दाख में थी पोस्टिंग, दिवाली पर आए थे घर

देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया-परसौनी मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में घायल आर्मी जवान की बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि हादसे में एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाकी घायलों की हालत भी गंभीर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के मोड़ पर बुधवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक पर सवार कुशीनगर जिले के मोगलही गांव निवासी धमेंद्र कुशवाहा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मेंद्र वेल्डर का काम करते थे। दूसरी बाइक पर सवार बंजरिया निवासी आर्मी जवान संजय पांडेय (26), सोनबरसा के सोनू यादव, मोगलही के अर्जुन और लाल बाबू भी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बुधवार की रात हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सेना के जवान संजय पांडेय को लखनऊ रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उनकी मौत हो गई। संजय की पोस्टिंग लद्दाख में हुई थी। वह सप्ताह भर पहले दीपावली में छुट्टी लेकर घर आए थे। तीन भाइयों में संजय सबसे छोटे थे। उनकी मौत से पिता सुरेश पांडेय और माता उमेशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। हेलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान बाइक भिड़ंत की घटना में किसी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। स्थानीय लोगों का कहना था कि मृत बाईक सवारों ने हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच जाती। थानाध्यक्ष तरकुलवा मृत्युंजय राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Nov 1, 2024 - 07:20
 52  501.8k
सड़क हादसे में सेना के जवान समेत दो की मौत:नहीं पहने हुए थे हेलमेट, फौजी की लद्दाख में थी पोस्टिंग, दिवाली पर आए थे घर
देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया-परसौनी मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में घायल आर्मी जवान की बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि हादसे में एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाकी घायलों की हालत भी गंभीर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के मोड़ पर बुधवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक पर सवार कुशीनगर जिले के मोगलही गांव निवासी धमेंद्र कुशवाहा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मेंद्र वेल्डर का काम करते थे। दूसरी बाइक पर सवार बंजरिया निवासी आर्मी जवान संजय पांडेय (26), सोनबरसा के सोनू यादव, मोगलही के अर्जुन और लाल बाबू भी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बुधवार की रात हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सेना के जवान संजय पांडेय को लखनऊ रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उनकी मौत हो गई। संजय की पोस्टिंग लद्दाख में हुई थी। वह सप्ताह भर पहले दीपावली में छुट्टी लेकर घर आए थे। तीन भाइयों में संजय सबसे छोटे थे। उनकी मौत से पिता सुरेश पांडेय और माता उमेशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। हेलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान बाइक भिड़ंत की घटना में किसी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। स्थानीय लोगों का कहना था कि मृत बाईक सवारों ने हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच जाती। थानाध्यक्ष तरकुलवा मृत्युंजय राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow