हरदोई में गन्ना पेराई हुई शुरू:डीएम ने किया उद्घाटन, कहा- गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को करें प्रेरित

हरदोई में शुक्रवार से गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरदोई स्थित हरियावां शुगर मिल में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान गन्ना लेकर आए तमाम किसानों का डीएम ने माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही किसानों को बाल्टी व कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने किसानों से बात कर उनकी समस्याएं पूछीं और उनके जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने शासन की ओर से चल रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इस संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही डीएम ने चीनी मिल प्रबंधन को पेराई सत्र शुरू होने पर बधाई देते हुए कहा कि गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। समय से गन्ने का भुगतान हो, ताकि किसानों को परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने गन्ना उत्पादन में प्रदेश में नाम रोशन करने वाले प्रगतिशील किसान नागेंद्र सिंह व श्याम बहादुर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं कारपोरेट हेड रोशन लाल टॉमक ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए श्रीराम शुगर मिल लिमिटेड की प्रत्येक यूनिट में सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं। यूनिट हेड प्रदीप त्यागी ने किसानों को समय से भुगतान होने का आश्वासन दिया।

Oct 25, 2024 - 16:10
 52  501.8k
हरदोई में गन्ना पेराई हुई शुरू:डीएम ने किया उद्घाटन, कहा- गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को करें प्रेरित
हरदोई में शुक्रवार से गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरदोई स्थित हरियावां शुगर मिल में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान गन्ना लेकर आए तमाम किसानों का डीएम ने माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही किसानों को बाल्टी व कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने किसानों से बात कर उनकी समस्याएं पूछीं और उनके जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने शासन की ओर से चल रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इस संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही डीएम ने चीनी मिल प्रबंधन को पेराई सत्र शुरू होने पर बधाई देते हुए कहा कि गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। समय से गन्ने का भुगतान हो, ताकि किसानों को परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने गन्ना उत्पादन में प्रदेश में नाम रोशन करने वाले प्रगतिशील किसान नागेंद्र सिंह व श्याम बहादुर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं कारपोरेट हेड रोशन लाल टॉमक ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए श्रीराम शुगर मिल लिमिटेड की प्रत्येक यूनिट में सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं। यूनिट हेड प्रदीप त्यागी ने किसानों को समय से भुगतान होने का आश्वासन दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow