हरियाणा के 10 HPS को कैडर ईयर का आवंटन नहीं:खट्टर सरकार में प्रमोट किए थे, RTI में खुलासा- इनका प्रस्ताव ही नहीं भेजा
हरियाणा के 10 हरियाणा पुलिस सेवा (HPS) अधिकारियों को 40 महीने बाद भी कैडर ईयर का आवंटन नहीं हो पाया है, जबकि वे IPS प्रमोट हो चुके हैं। इनमें से 4 IPS ऑफिसर जिलों में एसपी पद पर तैनात हैं। इसका खुलासा केंद्रीय गृह मंत्रालय से RTI (सूचना का अधिकार) में मांगे गए सवाल के जवाब में हुआ है। इसमें जानकारी दी गई है कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रपोजल नहीं भेजे जाने के कारण यह मामला लंबित पड़ा हुआ है। इन 10 HPS अफसरों का प्रमोशन जुलाई 2021 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में किया गया था। इन अफसरों को कैडर ईयर का इंतजार हरियाणा पुलिस सेवा के जिन 10 अफसरों को कैडर ईयर का इंतजार है, इनमें IPS अधिकारी दीपक सहारण, कमलदीप गोयल, विजय प्रताप, सुरेंद्र सिंह भौरिया, भूपिंदर सिंह, सुमित कुमार, विनोद कुमार, राजेश कालिया, राज कुमार और राजीव देसवाल के नाम शामिल हैं। इन अफसरों की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नति के तौर पर नियुक्ति की गई थी, हालांकि आज 40 महीने का समय बीत जाने के बाद भी इन सभी अधिकारियों को IPS बैच वर्ष आवंटित नहीं किया गया है। ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा 1. पहले नहीं मिल पाई सूचना पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट और प्रशासनिक मामलों के जानकार हेमंत कुमार ने 24 जुलाई 2024 को केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक RTI याचिका दायर की थी। इस सूचना के जरिए उन्होंने ये जानकारी मांगी थी कि इसमें देरी क्यों हो रही है। मंत्रालय की ओर से इसके जवाब में लिखा गया, मांगी गई सूचना प्रश्न के तौर रूप में है। इस कारण सूचना का अधिकार कानून, 2005 की धारा 2 (एफ) के अंतर्गत वह सूचना की परिभाषा में नहीं आती है। 2. दूसरी बार मिली सफलता हेमंत की ओर से गत 1 अगस्त को इसी विषय पर एक और RTI केंद्रीय गृह मंत्रालय में दायर की गई, जिसमें उन्होंने हरियाणा के 10 आईपीएस के बैच वर्ष आबंटन में तीन साल से देरी होने की सूचना मांगने के बजाय केवल आईपीएस अधिकारियों के सीधे-सीधे बैच वर्ष के संबंध में सूचना मांगी। 14 अगस्त 2024 को गृह मंत्रालय में तैनात डायरेक्टर (पुलिस) और CPIO सुषमा चौहान ने इसका जवाब दिया। जवाब में बताया गया IPS (प्रमोशन से नियुक्ति) रेगुलेशन, 1955 के अनुसार पदोन्नत IPS अधिकारियों को बैच वर्ष आवंटन सम्बन्धित प्रदेश सरकार से प्रपोजल मिलने पर होता है। जब भी प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्ताव भेज दिया जाएगा, उन्हें IPS बैच वर्ष आबंटित कर दिया जाएगा। विशेषज्ञ बोले- देरी के लिए जांच होनी चाहिए कानूनी विशेषज्ञ हेमंत ने बताया, इस मामले पर हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार को वांछित प्रस्ताव भेजने में इतना समय क्यों लग रहा है। यह निश्चित तौर पर जांच का विषय है। 10 पदोन्नत आईपीएस में पहले आठ अधिकारी जनवरी, 2004 में HCS और एलाइड परीक्षा -2003 पास कर हरियाणा पुलिस सेवा (HPS) अर्थात DSP पद पर नियुक्त हुए थे, जबकि 2 राज कुमार और राजीव देसवाल क्रमश: वर्ष 2006 और 2007 में इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर डीएसपी बने थे। क्या होता है कैडर ईयर? कैडर ईयर एक ऐसी अवधारणा है जो विशेष रूप से भारतीय प्रशासनिक सेवाओं (IAS, IPS, IFS आदि) और अन्य सरकारी सेवाओं में उपयोग होती है। यह एक निर्धारित समय अवधि होती है, जिसमें किसी कर्मचारी को एक विशेष सेवा, प्रशिक्षण या कार्य में काम करने के लिए नियुक्त किया जाता है। ------------------------------------------------------------ हरियाणा पुलिस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 5 IPS और 3 HPS अधिकारियों के तबादले; सौरभ सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार के निर्देश पर 5 आईपीएस ऑफिसर और 3 एचपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। 1998 बैच के आईपीएस सौरभ सिंह को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर लगाया गया है। वहीं IPS अशोक कुमार को IGP साउथ रेंज रेवाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। IPS ओमप्रकाश को IGP/ HAP मधुबन लगाया गया है। पूरी खबर पढ़ें
What's Your Reaction?