हाउस टैक्स बकाए पर 19 भवनों को सील किया:नगर आयुक्त के आदेश पर जोन एक , तीन और पांच में चला अभियान

हाउस टैक्स बकाए पर सीलिंग की कार्रवाई सोमवार को एक बार फिर से शुरू हो गई । जोन एक, तीन और पांच में अभियान चलाया गया। इस दौरान तीनों जोन मिलाकर 19 लोगों के यहां सीलिंग की कार्रवाई की गई। अब तक लखनऊ में करीब 80 से ज्यादा बकाएदारों के यहां सीलिंग की कार्रवाई हो चुकी है। मुख्य कर अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि जोन एक में 7, जोन जोन तीन में 7 और जोन पांच में 6 लोगों के यहां सीलिंग की कार्रवाई की गई है। प्रमुख लोग जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई – नया गांव पूर्व में मेसर्स गुप्ता के यहां 1,08,178 का बकाया होने पर सीलिंग। – नया गावं पूर्व में मेसर्स गुप्ता गुप्ता कंस्ट्रक्शन के भवन संख्या-110/036/यूजी पर 1,02,237 रुपए का बकाया होने पर सीलिंग। – नया गांव पूर्व में मेसर्स गुप्ता कंस्ट्रक्शन के भवन संख्या-110/036/एटीएफ-1 पर -3,88,167 पर सीलिंग की कार्रवाई – .नया गांव पूर्व में मेसर्स गुप्ता कंस्ट्रक्शन में भवन संख्या-110/036/एटीएफ-2 पर 1,38,901/- जमा नहीं करने – मोहम्मद मुस्लिम के भवन संख्या-110/032/एफएल(021-सी) पर 2,16,609/ के बकाए पर सीलिंग की गई। – हर गोविन्द ट्रस्ट आर्य समाज मंदिर रोड पर 6,25,957 रुपए के बकाए पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। – गंगा देई, भवन संख्या 92/121/एलजीएफ-6 (100/32) पर 2,88,321 रुपए का बकाया होने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। – मोहम्मद इस्माईल के भवन संख्या - 532ए/23ए चौधरी टोला पर 3,24,853 लाख रुपए के बकाए पर सीलिंग की गई। – अलीगंज सेक्टर जी निवासी जगदीश प्रसाद यादव के यहां 2,61,725 रुपए के बकाए पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। – . अलीगंज सेक्टर जी निवासी आलम अंसारी के यहां 3,30,179 रुपए के बकाए पर सीलिंग कार्रवाई की गई। – सजीद अली खान, भवन संख्या 5/009, अली सेक्टर-जी कुल देय गृहकर रू0 45,248 जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।

Nov 11, 2024 - 21:25
 0  487k
हाउस टैक्स बकाए पर 19 भवनों को सील किया:नगर आयुक्त के आदेश पर जोन एक , तीन और पांच में चला अभियान
हाउस टैक्स बकाए पर सीलिंग की कार्रवाई सोमवार को एक बार फिर से शुरू हो गई । जोन एक, तीन और पांच में अभियान चलाया गया। इस दौरान तीनों जोन मिलाकर 19 लोगों के यहां सीलिंग की कार्रवाई की गई। अब तक लखनऊ में करीब 80 से ज्यादा बकाएदारों के यहां सीलिंग की कार्रवाई हो चुकी है। मुख्य कर अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि जोन एक में 7, जोन जोन तीन में 7 और जोन पांच में 6 लोगों के यहां सीलिंग की कार्रवाई की गई है। प्रमुख लोग जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई – नया गांव पूर्व में मेसर्स गुप्ता के यहां 1,08,178 का बकाया होने पर सीलिंग। – नया गावं पूर्व में मेसर्स गुप्ता गुप्ता कंस्ट्रक्शन के भवन संख्या-110/036/यूजी पर 1,02,237 रुपए का बकाया होने पर सीलिंग। – नया गांव पूर्व में मेसर्स गुप्ता कंस्ट्रक्शन के भवन संख्या-110/036/एटीएफ-1 पर -3,88,167 पर सीलिंग की कार्रवाई – .नया गांव पूर्व में मेसर्स गुप्ता कंस्ट्रक्शन में भवन संख्या-110/036/एटीएफ-2 पर 1,38,901/- जमा नहीं करने – मोहम्मद मुस्लिम के भवन संख्या-110/032/एफएल(021-सी) पर 2,16,609/ के बकाए पर सीलिंग की गई। – हर गोविन्द ट्रस्ट आर्य समाज मंदिर रोड पर 6,25,957 रुपए के बकाए पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। – गंगा देई, भवन संख्या 92/121/एलजीएफ-6 (100/32) पर 2,88,321 रुपए का बकाया होने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। – मोहम्मद इस्माईल के भवन संख्या - 532ए/23ए चौधरी टोला पर 3,24,853 लाख रुपए के बकाए पर सीलिंग की गई। – अलीगंज सेक्टर जी निवासी जगदीश प्रसाद यादव के यहां 2,61,725 रुपए के बकाए पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। – . अलीगंज सेक्टर जी निवासी आलम अंसारी के यहां 3,30,179 रुपए के बकाए पर सीलिंग कार्रवाई की गई। – सजीद अली खान, भवन संख्या 5/009, अली सेक्टर-जी कुल देय गृहकर रू0 45,248 जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow