हापुड़ में जालसाजों ने महिला से 1.65 लाख हड़पे:बैंक में जमा करने के लिए रुपए लेते थे, 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की रहने वाली विधवा महिला और उसके परिवार के साथ धोखाधड़ी कर कुछ लोगों ने 1.65 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपियों ने 40 हजार रुपए की फर्जी FDR भी बनाकर दे दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दंपती समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लुखराड़ा की रहने वाली विधवा महिला गोरी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया- वह अनपढ़ है और उनके पति की मौत हो चुकी है। काकौड़ी गांव स्थित एक बैंक की शाखा में उसका, उसकी बेटे की बहू पूजा, अंजना और बेटे डब्बू का खाता है। बैंक की शाखा से काकौड़ी गांव के मनीष पाल ने बिजनेस कॉरसपोन्डेंट (BC) लिया हुआ है। जिसका काम दूरदराज के खाताधारकों का रुपया बैंक में जमा करने का है। पीड़ित ने बताया उसकी दोनों दोनों बहू और बेटे से रुपए लेकर मनीष पाल बैंक खातों में जमा करता था। रुपए जमा करने के बाद मनीष मुहर लगी रसीद देता था। ऐसे हुआ खुलासा मनीष की गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी चंचल भी यही काम करती थी। 12 मार्च 2023 को मनीष ने बैंक की शाखा के नाम से 40 हजार रुपए की फर्जी FDR बनाकर पीड़ित को दे दी। जिसे उसने अपने घर पर लाकर रख लिया। कुछ दिन पहले पता चला कि आरोपी ने अपनी पत्नी चंचल और जीजा गांव हसनपुर के हरीश पाल के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके द्वारा बैंक में जमा करने के लिए दिए गए 1.65 लाख रुपए हड़प लिए हैं। जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कर रही है जांच थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर 3 नामजद लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
What's Your Reaction?