होटल की आड़ में चल रहे थे गोरख धंधे:बुलंदशहर में प्रशासनिक अधिकारियों ने गेस्ट हाउस सहित 3 होटल किए सील
बुलंदशहर के स्याना में देर रात प्रशासनिक अधिकारियों ने होटल पर छापेमारी कर अभियान चलाया। एसडीम गजेंद्र सिंह व सीओ दिलीप सिंह, नायब तहसीलदार बालेश्वर सिंह , कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा भारी पुलिस बल लेकर नगर में संचालित होटलों में पहुंचे। अलग-अलग नाम से खोले गए होटलों में वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा चल रहा था। रविवार की देर रात प्रशासनिक अधिकारियों ने एक गेस्ट हाउस सहित तीन होटल सील कर दिए। बिना परमिशन के संचालित किया जा रहे थे होटल एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि बिना परमिशन लिए होटल संचालित किया जा रहे थे। होटल में गलत काम होने की शिकायतें भी मिल रही थी। एसडीएम ने बताया कि अभी तक तीन होटल सील कर दिए गए हैं। अन्य होटलों के दस्तावेज भी जांचे जाएंगे। किसी को भी गलत काम नहीं करने दिया जाएगा। पूर्व में भी वायरल हुए थे इन्हीं होटल के वीडियो पूर्व में भी इन्हीं होटल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जहां दो युवक और युवती का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले में कार्यवाही की बात कही थी। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल कराई जा रही है। देर रात प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही से हड़कंप मच गया। गेस्ट हाउस नाम से होटल संचालक ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गेस्ट हाउस सहित 3 होटल सील कर दिए।
What's Your Reaction?