अयोध्या मंडल बुजुर्गों पेंशनरों की संख्या पहुंची 5.25 लाख:अम्बेडकरनगर में सर्वाधिक 1.29 लाख और सबसे कम अमेठी में 83 हजार बुजुर्ग पर रहे पेंशन
अयोध्या मंडल के बुजुर्ग पेंशनरों की संख्या 5.25 लाख पहुंच गई है। इन्हें राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभ मिल रहा है। यही वजह है पेंशन योजना के तहत मंडल के सभी जिलों में शत प्रतिशत बुजुर्गों को पेंशन मिल रही है। सर्वाधिक लाभार्थी मंडल के अंबेडकरनगर जिले में हैं। बुजुर्गों को मिल रही पेंशन योजना से अकेले अयोध्या जनपद में 91 हजार वृद्धजनों का सहारा बन गई है। इसके तहत अबतक 5632.73 लाख रुपए वृद्धजनों के खाते में भेजे जा चुके हैं। प्रतिवर्ष मिलते हैं 12 हजार उपनिदेशक समाज कल्याण अयोध्या मण्डल राकेश रमन ने बताया "पेंशन योजना के तहत सभी बुजुर्ग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें साल में चार किस्त के हिसाब से 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष पेंशन के दिए जा रहे हैं। वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़ने के लिए विकासखण्ड, निकाय, वार्डवार, मोहल्लावार और बैंकों से अभिलेख प्राप्त कर तथा आधार प्रमाणीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। किस जिले में कितने लाभार्थी व कितना व्यय जिला लाभार्थी व्यय अंबेडकरनगर 129793 7524.29 बाराबंकी 111062 6509.53 सुल्तानपुर 110367 6527.34 अयोध्या 91030 5632.73 अमेठी 83314 5120.55 नोट-व्यय राशि लाख में है।
What's Your Reaction?