अयोध्या में डकैती की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने दो तमंचा, जिंदा कारतूस, नगदी और जेवरात बरामद किए

अयोध्या की थाना मवई पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमांचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर व 9110 रूपये नगद, चार जोड़ी पायल, एक मांग टीका, एक जोड़ी झाला और एक लोहे की सरिया बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों में अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू ,कलीम उर्फ बहराम, राजवीर उर्फ भूईरे और रेहान शामिल हैं। ये सभी मवई और रूदौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष संदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम क्षेत्र में सक्रिय थी। तभी सूचना मिली की थाना क्षेत्र के जैसुखपुर नहर पुलिया के पास से चार लोग मौजूद हैं जो पेशावर अपराधी है और कहीं किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलती पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम ने पुलिस टीम ने बदमाशों के निशानदेही पर उपरोक्त तमांचा और आभूषणों को बरामद किया है। अपराधी अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू पुत्र खालिद उर्फ भिन्नू निवासी ग्राम नेवरा के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं कलीम उर्फ बहराम पुत्र सिद्दीक निवासी ग्राम हुनहुना थाना मवई के विरुद्ध आधा दर्जन मामलों में स्थानीय थाने में केस दर्ज है। राजवीर उर्फ भूईरे पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम सण्डवा थाना मवई तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रेहान पुत्र फकरुद्दीन निवासी नेवरा थाना मवई हाल पता मोहल्ला सोफियाना थाना को रुदौली के विरुद्ध भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अवधेश यादव, पल्लवी श्रीवास्तव, विपिन कुमार मौर्य, अवधेश सिंह कांस्टेबल मनोहर यादव, मुलायम,आशिकल अली,अनूप चोधरी शामिल रहे।

Nov 21, 2024 - 10:50
 0  70.4k
अयोध्या में डकैती की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने दो तमंचा, जिंदा कारतूस, नगदी और जेवरात बरामद किए
अयोध्या की थाना मवई पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमांचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर व 9110 रूपये नगद, चार जोड़ी पायल, एक मांग टीका, एक जोड़ी झाला और एक लोहे की सरिया बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों में अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू ,कलीम उर्फ बहराम, राजवीर उर्फ भूईरे और रेहान शामिल हैं। ये सभी मवई और रूदौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष संदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम क्षेत्र में सक्रिय थी। तभी सूचना मिली की थाना क्षेत्र के जैसुखपुर नहर पुलिया के पास से चार लोग मौजूद हैं जो पेशावर अपराधी है और कहीं किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलती पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम ने पुलिस टीम ने बदमाशों के निशानदेही पर उपरोक्त तमांचा और आभूषणों को बरामद किया है। अपराधी अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू पुत्र खालिद उर्फ भिन्नू निवासी ग्राम नेवरा के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं कलीम उर्फ बहराम पुत्र सिद्दीक निवासी ग्राम हुनहुना थाना मवई के विरुद्ध आधा दर्जन मामलों में स्थानीय थाने में केस दर्ज है। राजवीर उर्फ भूईरे पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम सण्डवा थाना मवई तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रेहान पुत्र फकरुद्दीन निवासी नेवरा थाना मवई हाल पता मोहल्ला सोफियाना थाना को रुदौली के विरुद्ध भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अवधेश यादव, पल्लवी श्रीवास्तव, विपिन कुमार मौर्य, अवधेश सिंह कांस्टेबल मनोहर यादव, मुलायम,आशिकल अली,अनूप चोधरी शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow