अलीगढ़ से पति को ढूंढते-ढूंढते बलिया पहुंची पत्नी:बैंक छोड़कर भागा बैंक मैनेजर पति, 13 साल लिव इन में रही, 2023 में की थी शादी; तब से फरार
अलीगढ़ से पति को ढूंढते-ढूंढते पत्नी बलिया पहुंच गयी। पत्नी के बैंक पहुंचते ही बैंक मैनेजर पति बैंक में छोड़कर भाग गया। मामला बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र के कैथवली स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया ब्रांच का है। जहां अपने बैंक मैनेजर पति को ढ़ूढ़ते हुए पत्नी अलीगढ़ से कैथवली स्थित बैंक के ब्रांच में सोमवार की शाम पहुंच गयी। पत्नी को बैंक पहुंचा देख बैंक मैनेजर पति ब्रांच से निकलकर भाग गया। पत्नी अंजली ब्रांच में ही बैठकर काफी देर तक रोती बिलखती रही। इस कारण बैंक का मेन गेट देर शाम तक खुला रहा। 12 साल तक लिव इन रिलेशनशिप 2023 में हुई शादी पति को ढ़ूढ़ते हुए कैथवली सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के ब्रांच आफिस पहुंची पत्नी अंजली ने बताया- बैंक मैनेजर प्रदीप मझवार उसके साथ 12 वर्षों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद साल 2023 में दोनों ने शादी की। शादी के बाद पति उसे छोड़कर चला गया। अंजलि ने रोते-रोते कहा कि वह बैंक छोड़कर भाग गया। अब मैं कहां जांऊ, रात हो रही समझ में नहीं आ रहा है,क्या करूं।

What's Your Reaction?






