गाजियाबाद में बंद घर से लाखों की चोरी:शादी समारोह में शामिल होने मुंबई गया हुआ है परिवार, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

गाजियाबाद के मोदीनगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर बदमाश 1.5 लाख रुपए की नकदी व सोने के जेवरात चोरी करके ले गए। परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने मुम्बई गए हुए हैं। पड़ोसियों ने पीड़ित को इसकी सूचना दी इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को फोनकर इसकी सूचना दी है। नगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में रमाकांत शर्मा परिवार सहित रहते हैं। उनके भाई के पुत्र की शादी है। वह परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुम्बई गए हैं। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि मकान का ताला टूटा पड़ा है और अंदर सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है। इसके बाद रमाकांत शर्मा ने पड़ोसियों से अंदर जाने की बात कही और सेफ चेक करने को कहा। पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि सेफ का ताला टूटा पड़ा है और कुछ नहीं। रमाकांत ने बताया कि मकान से बदमाश सेफ में रखे 1.5 लाख रुपए की नकदी व तीन लाख से अधिक के सोने के जेवरात चोरी ले गए। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को फोन पर सूचना दे दी और आने के बाद तहरीर देंगे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Nov 26, 2024 - 07:45
 0  7.4k
गाजियाबाद में बंद घर से लाखों की चोरी:शादी समारोह में शामिल होने मुंबई गया हुआ है परिवार, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
गाजियाबाद के मोदीनगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर बदमाश 1.5 लाख रुपए की नकदी व सोने के जेवरात चोरी करके ले गए। परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने मुम्बई गए हुए हैं। पड़ोसियों ने पीड़ित को इसकी सूचना दी इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को फोनकर इसकी सूचना दी है। नगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में रमाकांत शर्मा परिवार सहित रहते हैं। उनके भाई के पुत्र की शादी है। वह परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुम्बई गए हैं। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि मकान का ताला टूटा पड़ा है और अंदर सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है। इसके बाद रमाकांत शर्मा ने पड़ोसियों से अंदर जाने की बात कही और सेफ चेक करने को कहा। पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि सेफ का ताला टूटा पड़ा है और कुछ नहीं। रमाकांत ने बताया कि मकान से बदमाश सेफ में रखे 1.5 लाख रुपए की नकदी व तीन लाख से अधिक के सोने के जेवरात चोरी ले गए। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को फोन पर सूचना दे दी और आने के बाद तहरीर देंगे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow