झांसी अग्निकांड में दो और बच्चों की मौत:मरने वाले नवजातों की संख्या 17 हुई, आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आएंगे

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में बचाए गए दो और नवजात बच्चों की मौत हो गई। अब मरने वाले बच्चों की संख्या 17 पहुंच गई है। घटना के दिन ही 10 बच्चों की जलने से मौत हो गई थी। इसके बाद 8 दिन में 7 बच्चे दम तोड़ चुके हैं। हालांकि मेडिकल प्रबंधन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 5 नवजात बच्चों की मौत बीमारी से होने की पुष्टि हुई है। रविवार को दो नवजात बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम होगा। इधर, घटना के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय और सांसद तनुज पुनिया झांसी आएंगे। वे मेडिकल कॉलेज में घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मुलाकात करेंगे। 10 बच्चे जिंदा जल गए थे मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में 15 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे भीषण आग लग गई थी। वार्ड में 49 नवजात बच्चों का इलाज चल रहा था। आग में 10 बच्चे जिंदा जल गए थे, जबकि 39 बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया था। उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। एक-एक करके 5 बच्चों की मौत हो गई थी। सीएमएस डॉ. सचिन माहुर का कहना है कि शनिवार को ललितपुर निवासी राधा पत्नी प्रीतम और तालबेहट निवासी पूनम पत्नी रंजीत के बच्चों की मौत हो गई। जन्म के बाद बीमारी के चलते इनकी मौत हुई है। दोनों बच्चे झुलसे नहीं थे। 28 बच्चों को किया जा चुका है डिस्चार्ज वार्ड से 39 बच्चे रेस्क्यू किए गए थे। इसमें से 28 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि 7 बच्चों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि बचाए गए 5 बच्चों की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। पांचों बच्चों की जन्म के बाद प्रारंभिक बीमारी की वजह से मौत हुई थी। आग या उसके प्रभाव से जान नहीं गई। वहीं दो बच्चों की मौत का कारण बीमार बताया जा रहा है। बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है। आज आएंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीराम कुशवाहा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय और सांसद तनुज पूनिया आज दोपहर 12 बजे मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे। वे घटनास्थल पर जाएंगे और मृतक व घायल बच्चों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।

Nov 24, 2024 - 09:50
 0  8.5k
झांसी अग्निकांड में दो और बच्चों की मौत:मरने वाले नवजातों की संख्या 17 हुई, आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आएंगे
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में बचाए गए दो और नवजात बच्चों की मौत हो गई। अब मरने वाले बच्चों की संख्या 17 पहुंच गई है। घटना के दिन ही 10 बच्चों की जलने से मौत हो गई थी। इसके बाद 8 दिन में 7 बच्चे दम तोड़ चुके हैं। हालांकि मेडिकल प्रबंधन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 5 नवजात बच्चों की मौत बीमारी से होने की पुष्टि हुई है। रविवार को दो नवजात बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम होगा। इधर, घटना के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय और सांसद तनुज पुनिया झांसी आएंगे। वे मेडिकल कॉलेज में घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मुलाकात करेंगे। 10 बच्चे जिंदा जल गए थे मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में 15 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे भीषण आग लग गई थी। वार्ड में 49 नवजात बच्चों का इलाज चल रहा था। आग में 10 बच्चे जिंदा जल गए थे, जबकि 39 बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया था। उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। एक-एक करके 5 बच्चों की मौत हो गई थी। सीएमएस डॉ. सचिन माहुर का कहना है कि शनिवार को ललितपुर निवासी राधा पत्नी प्रीतम और तालबेहट निवासी पूनम पत्नी रंजीत के बच्चों की मौत हो गई। जन्म के बाद बीमारी के चलते इनकी मौत हुई है। दोनों बच्चे झुलसे नहीं थे। 28 बच्चों को किया जा चुका है डिस्चार्ज वार्ड से 39 बच्चे रेस्क्यू किए गए थे। इसमें से 28 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि 7 बच्चों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि बचाए गए 5 बच्चों की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। पांचों बच्चों की जन्म के बाद प्रारंभिक बीमारी की वजह से मौत हुई थी। आग या उसके प्रभाव से जान नहीं गई। वहीं दो बच्चों की मौत का कारण बीमार बताया जा रहा है। बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है। आज आएंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीराम कुशवाहा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय और सांसद तनुज पूनिया आज दोपहर 12 बजे मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे। वे घटनास्थल पर जाएंगे और मृतक व घायल बच्चों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow