नोएडा के सेक्टर-124 में बनेगी पज़ल पार्किंग:दो गांव में दिखे अवैध निर्माण पर मांगे दस्तावेज, विजिबिलिटी के लिए लगाए रीफ्लैक्टर

नोएडा के सेक्टर-124 में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। इसके लिए सेक्टर-124 में पीके-1 भूखंड पर पज़ल पार्किंग और यहां पर व्यवसायिक गतिविधियों के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जाए। इसके अलावा दो गांव में अवैध निर्माण के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । ये निर्देश सीईओ लोकेश एम ने निरीक्षण के दौरान दिए। उनके साथ जीएम जन स्वास्थ्य एसपी सिंह व परियोजना अभियंता आरके शर्मा मौजूद रहे। निरीक्षण में उन्होंने एमिटी और एक्सप्रेस वे के बीच ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाने व फुटपाथ के पीछे साफ-सफाई करने के लिए कहा गया। एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-44 व 125 के मध्य सेंट्रल वर्ज पर लगे फाउंटेन की दीवारों की उचित से सफाई करने व ग्रेनाइट स्टोन की पॉलिश करने के निर्देश दिये गये। गांधी चरखा टी पाइंट के चारों तरफ लगे कुछ स्टोन पिलर गिर गये है। जिनको मरम्मत करने के लिए कहा गया। निर्माण और अनुमति के रिकार्ड मांगे कोंडली गांव के मुख्य रास्ते पर गणेश्वरम बैंकेट व रेस्टोरेंट का निर्माण होता मिला। जिस जमीन पर इसका निर्माण हो रहा था उसके उपयोग एवं निर्माण की अनुमति के रिकार्ड प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। इसी गांव के खाली प्लाट पर अवैध रूप से बाजार लगाकर अतिक्रमण किया हुआ मिला। इस अतिक्रमण को हटाते हुए यहां नोएडा प्राधिकरण का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। रीफ्लैक्टर लगाने के निर्देश सेक्टर-150 गोल चक्कर के चौराहे का इम्प्रूवमेंट प्लान एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह बदौली के मुख्य रास्ते के साथ खाली पड़े भूखंड पर अवैध अतिक्रमण कर चारदीवारी का निर्माण होता मिला। चारदीवारी को हटाने और नोएडा प्राधिकरण भूमि के बोर्ड लगाने के लिए कहा गया। एक्सप्रेस के अंडर पास के ऊपर सर्विस रोड की चौडाई कम हो गई। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए रीफ्लैक्टर लगाने के लिए निर्देश दिए गए।

Dec 1, 2024 - 07:00
 0  157.2k
नोएडा के सेक्टर-124 में बनेगी पज़ल पार्किंग:दो गांव में दिखे अवैध निर्माण पर मांगे दस्तावेज, विजिबिलिटी के लिए लगाए रीफ्लैक्टर
नोएडा के सेक्टर-124 में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। इसके लिए सेक्टर-124 में पीके-1 भूखंड पर पज़ल पार्किंग और यहां पर व्यवसायिक गतिविधियों के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जाए। इसके अलावा दो गांव में अवैध निर्माण के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । ये निर्देश सीईओ लोकेश एम ने निरीक्षण के दौरान दिए। उनके साथ जीएम जन स्वास्थ्य एसपी सिंह व परियोजना अभियंता आरके शर्मा मौजूद रहे। निरीक्षण में उन्होंने एमिटी और एक्सप्रेस वे के बीच ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाने व फुटपाथ के पीछे साफ-सफाई करने के लिए कहा गया। एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-44 व 125 के मध्य सेंट्रल वर्ज पर लगे फाउंटेन की दीवारों की उचित से सफाई करने व ग्रेनाइट स्टोन की पॉलिश करने के निर्देश दिये गये। गांधी चरखा टी पाइंट के चारों तरफ लगे कुछ स्टोन पिलर गिर गये है। जिनको मरम्मत करने के लिए कहा गया। निर्माण और अनुमति के रिकार्ड मांगे कोंडली गांव के मुख्य रास्ते पर गणेश्वरम बैंकेट व रेस्टोरेंट का निर्माण होता मिला। जिस जमीन पर इसका निर्माण हो रहा था उसके उपयोग एवं निर्माण की अनुमति के रिकार्ड प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। इसी गांव के खाली प्लाट पर अवैध रूप से बाजार लगाकर अतिक्रमण किया हुआ मिला। इस अतिक्रमण को हटाते हुए यहां नोएडा प्राधिकरण का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। रीफ्लैक्टर लगाने के निर्देश सेक्टर-150 गोल चक्कर के चौराहे का इम्प्रूवमेंट प्लान एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह बदौली के मुख्य रास्ते के साथ खाली पड़े भूखंड पर अवैध अतिक्रमण कर चारदीवारी का निर्माण होता मिला। चारदीवारी को हटाने और नोएडा प्राधिकरण भूमि के बोर्ड लगाने के लिए कहा गया। एक्सप्रेस के अंडर पास के ऊपर सर्विस रोड की चौडाई कम हो गई। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए रीफ्लैक्टर लगाने के लिए निर्देश दिए गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow