पीएम के सामने विचार रखने का मौका:चार चरणों में युवाओं को लेना होगा भाग, 5 दिसंबर तक होंगी प्रतियोगिताएं
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत इनिशिएटिव के माध्यम विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। इसके तहत चार चरणों में होने वाली प्रतियोगिताओं में युवाओं को भाग लेना होगा। देश भर से चुने जाने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री से रूबरू होने का मौका मिलेगा। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम 25 नवम्बर से माय भारत पोर्टल पर आयोजित किया जाएगा। इसके तरत देश भर में चार चरणों में प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। पहले चरण में विकसित भारत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। मेरा युवा भारत प्लेटफार्म पर 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। दूसरे चरण में निबंध और ब्लाक लेखन प्रतियोगिता होगी। इसमें पहले चरण के विजेता प्रतिभाग कर सकेंगे। तीसरे चरण में विकसित भारत विजन पिच डेस्क, राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां होंगी। इसमें द्वितीय चरण के विजेता प्रतिभाग कर सकेंगे। इसी तरह चौथे चरण की प्रतियोगिता भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप होगी। इसमें विभिन्न थीम आधारित राज्य स्तरीय टीम प्रतिभाग कर सकेगी। जोकि 11 और 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष विचार प्रस्तुत कर सकेंगे। विकसित भारत पर साझा करेंगे विचार नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की अग्रणी भूमिका की वकालत की गई थी। इस विचार को लेकर युवाओं को विकसित भारत की भविष्य योजना को पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा।
What's Your Reaction?