मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:जवाबी फायरिंग में दो को पैर में लगी गोली, एक पर था 25 हजार का इनाम
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के ईनामी मोनू और सूहेल पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों का तीसरा साथी मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। पुलिस के अनुसार 25 हजार का इनामी बदमाश मोनू अपहरण और हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। और बदमाश सूहेल दस साल की सजा काटकर हाल में ही जेल से छूटा है। उसके बाद भी घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए भेज दिया है। और गिरफ्तार किए गए बदमाशों के साथी से पूछताछ कर रही है। सोमवार देर रात कंकरखेड़ा थाना पुलिस और एसओजी गांव लाला मोहम्मदपुर के निकट चेकिंग कर रही थी। तभी टीम को एक बाइक पर तीन लोग जाते हुए दिखे, टीम ने बाइक सवार लोगों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। टीम ने तीनों को सरधना पुल के निकट घेर लिया इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश मोनू उर्फ मोहन गिरी और इंचौली थाना क्षेत्र के लावड़ का रहने वाला बदमाश सुहेल के पैर में गोली लगी। जबकि उनका तीसरा साथी हारून भगाने का प्रयास करने लगा पुलिस ने पीछा कर हारून को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और तीसरे गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सरधना थाना क्षेत्र के गांव पोहल्ली की रहने वाली ब्रह्मवती की मोनू ने 8 जून को अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से आरोपी फरार चल रहा था पुलिस ने उसे पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था।
What's Your Reaction?