सुल्तानपुर में अलग- अलग जगहों पर दो सड़क हादसे:एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, बाइक से जा रहे थे
सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पहला हादसा अकोढ़ी बाजार के पास रविवार दोपहर धूधू गांव निवासी दीपक मौर्य (28) पुत्र स्वामी प्रसाद कूरेभार-पीढ़ी मार्ग से बाजार जा रहा था। मछली मंडी के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई। घायल अवस्था में दीपक को लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा उघड़पुर-जासापारा मार्ग पर हुआ। जहां कुड़वार थाना क्षेत्र के देहली मुबारकपुर निवासी सज्जू (26) पुत्र मुख्तार सुरौली से अपने घर लौट रहे थे। उघड़पुर चौराहे के पास सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सज्जू का पैर टूट गया। स्थानीय लोगों ने घायल को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त कर केस दर्ज किया जाएगा।
What's Your Reaction?