हरियाणा आकर बिहार CM ने 24 साल पुराना वादा निभाया:पर्सनल सिक्योरिटी अफसर के इंजीनियर बेटे की सगाई में आए; घर पहुंचकर आशीर्वाद दिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 साल पुराना वादा निभाने के लिए हरियाणा के रेवाड़ी में पहुंचे। यह वादा नीतीश कुमार ने अपने पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) परमवीर यादव से किया था। मौका परमवीर सिंह के बेटे की सगाई समारोह का था। इसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ पहुंचे। नीतीश को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। भूरथल गांव पहुंचे थे नीतीश CM नीतीश कुमार शनिवार की देर रात रेवाड़ी शहर से करीब 6 किमी दूर स्थित गांव भूरथल में पहुंचे थे। रेवाड़ी में मिले सम्मान से CM नीतीश और उनके बेटे निशांत काफी खुश दिखाई दिए और हरियाणा के लोगों का आभार जताया। गांव भूरथल में नीतीश के PSO परमवीर यादव के बेटे इंजीनियर पीयूष यादव का लग्न समारोह चल रहा था। अचानक सायरन बजाती हुईं दर्जनों गाड़ियों का काफिला और भारी सिक्योरिटी देख गांव के लोग भौचक्के रह गए। सफारी गाड़ी में पहुंचे नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार को रिसीव करने के लिए परमवीर यादव और उनके परिवार के लोग पहुंचे। करीब 45 मिनट तक नीतीश कुमार गांव में रहे और इस दौरान परिवार के हर सदस्य से मुलाकात की। 24 साल पहले पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात हुए परिवार के मुताबिक, 24 साल पहले परमवीर यादव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी सरकार के समय रेल मंत्री रहे नीतीश कुमार की पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात किए गए थे। वह दिल्ली पुलिस के सिपाही हैं। तब से लेकर अब तक परमवीर यादव CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात हैं। परमवीर यादव ने उस समय ही नीतीश कुमार से निवेदन किया था कि वह एक दिन उनके घर जरूर आएं। उस समय नीतीश कुमार ने कहा था कि मौका लगा तो जरूर आएंगे। करीब 24 साल पहले किया वादा नीतीश ने परमवीर के बेटे के लग्न समारोह में पहुंचकर पूरा किया। PSO ने दिया था शादी का निमंत्रण CM नीतीश का स्नेह हमेशा से ही परमवीर यादव के साथ रहा है। इसी के चलते जब परमवीर यादव ने CM नीतीश को बेटे की शादी का निमंत्रण दिया तो CM ने उन्हें खुद गांव पहुंचकर आशीर्वाद देने की बात कही थी। और हुआ भी ऐसा ही। नीतीश कुमार गांव भूरथल पहुंचे और परमवीर यादव के गुरुग्राम में कार्यरत इंजीनियर बेटे पीयूष यादव को आशीर्वाद दिया। इस दौरान CM नीतीश के बेटे निशांत यादव भी पहुंचे। वह आदर सत्कार पाकर बेहद खुद दिखे और परमवीर यादव के अलावा हरियाणा वासियों का आभार जताया। लालू की बेटी की शादी भी रेवाड़ी में हुई बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी अनुष्का की शादी रेवाड़ी में ही हुई है। उनका विवाह करीब 13 साल पहले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के बेटे पूर्व विधायक चिरंजीव राव के साथ हुआ था। अपनी बहन अनुष्का से मिलने के लिए तेज प्रताप और तेजस्वी यादव रेवाड़ी आते रहते हैं। इसके अलावा पूर्व CM लालू यादव भी कई बार रेवाड़ी आ चुके हैं।

Nov 18, 2024 - 10:35
 0  199.5k
हरियाणा आकर बिहार CM ने 24 साल पुराना वादा निभाया:पर्सनल सिक्योरिटी अफसर के इंजीनियर बेटे की सगाई में आए; घर पहुंचकर आशीर्वाद दिया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 साल पुराना वादा निभाने के लिए हरियाणा के रेवाड़ी में पहुंचे। यह वादा नीतीश कुमार ने अपने पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) परमवीर यादव से किया था। मौका परमवीर सिंह के बेटे की सगाई समारोह का था। इसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ पहुंचे। नीतीश को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। भूरथल गांव पहुंचे थे नीतीश CM नीतीश कुमार शनिवार की देर रात रेवाड़ी शहर से करीब 6 किमी दूर स्थित गांव भूरथल में पहुंचे थे। रेवाड़ी में मिले सम्मान से CM नीतीश और उनके बेटे निशांत काफी खुश दिखाई दिए और हरियाणा के लोगों का आभार जताया। गांव भूरथल में नीतीश के PSO परमवीर यादव के बेटे इंजीनियर पीयूष यादव का लग्न समारोह चल रहा था। अचानक सायरन बजाती हुईं दर्जनों गाड़ियों का काफिला और भारी सिक्योरिटी देख गांव के लोग भौचक्के रह गए। सफारी गाड़ी में पहुंचे नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार को रिसीव करने के लिए परमवीर यादव और उनके परिवार के लोग पहुंचे। करीब 45 मिनट तक नीतीश कुमार गांव में रहे और इस दौरान परिवार के हर सदस्य से मुलाकात की। 24 साल पहले पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात हुए परिवार के मुताबिक, 24 साल पहले परमवीर यादव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी सरकार के समय रेल मंत्री रहे नीतीश कुमार की पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात किए गए थे। वह दिल्ली पुलिस के सिपाही हैं। तब से लेकर अब तक परमवीर यादव CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात हैं। परमवीर यादव ने उस समय ही नीतीश कुमार से निवेदन किया था कि वह एक दिन उनके घर जरूर आएं। उस समय नीतीश कुमार ने कहा था कि मौका लगा तो जरूर आएंगे। करीब 24 साल पहले किया वादा नीतीश ने परमवीर के बेटे के लग्न समारोह में पहुंचकर पूरा किया। PSO ने दिया था शादी का निमंत्रण CM नीतीश का स्नेह हमेशा से ही परमवीर यादव के साथ रहा है। इसी के चलते जब परमवीर यादव ने CM नीतीश को बेटे की शादी का निमंत्रण दिया तो CM ने उन्हें खुद गांव पहुंचकर आशीर्वाद देने की बात कही थी। और हुआ भी ऐसा ही। नीतीश कुमार गांव भूरथल पहुंचे और परमवीर यादव के गुरुग्राम में कार्यरत इंजीनियर बेटे पीयूष यादव को आशीर्वाद दिया। इस दौरान CM नीतीश के बेटे निशांत यादव भी पहुंचे। वह आदर सत्कार पाकर बेहद खुद दिखे और परमवीर यादव के अलावा हरियाणा वासियों का आभार जताया। लालू की बेटी की शादी भी रेवाड़ी में हुई बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी अनुष्का की शादी रेवाड़ी में ही हुई है। उनका विवाह करीब 13 साल पहले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के बेटे पूर्व विधायक चिरंजीव राव के साथ हुआ था। अपनी बहन अनुष्का से मिलने के लिए तेज प्रताप और तेजस्वी यादव रेवाड़ी आते रहते हैं। इसके अलावा पूर्व CM लालू यादव भी कई बार रेवाड़ी आ चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow