13-22 दिसंबर तक सदर में होगा ताज कार्निवाल फेस्ट:आगरा के दर्शनीय स्थलों पर विशिष्ट बुकलेट और आगरा गाइड मैप का जल्द होगा प्रकाशन
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में बनी कमेटी के सामने सोमवार को मंडलायुक्त सभागार में आगरा के दर्शनीय स्थलों पर विशिष्ट बुकलेट (कॉफी टेबल बुक) एवं आगरा गाइड मैप प्रकाशन के लिए ऑडियो-वीडियो प्रेजेंटेशन दिया गया। इस दौरान आगरा में पर्यटकों के रात्रि प्रवास को बढ़ाए जाने तथा टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए 13 से 22 दिसंबर तक सदर बाजार में आयोजित होने वाले "ताज कार्निवल फेस्ट" के आयोजन पर विचार किया गया। मंडलायुक्त ने ताज कार्निवल फेस्ट के तहत खानपान, कल्चरल एक्टिविटी के लिए कलाकारों के चयन, प्रवेश द्वार, साज-सज्जा आदि संबंधी सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का आदेश दिया। इस आयोजन के प्रचार-प्रसार पर भी जोर देने के लिए कहा। इसके लिए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं, बैठक में विभिन्न प्रकाशन एजेंसियों-फर्म्स द्वारा कॉफी टेबल बुक तथा आगरा गाइड मैप के आकर्षक श्रव्य दृश्य सामग्री के साथ प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसमें आगरा के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पहलुओं के साथ कला, हस्तशिल्प, उद्योग, धार्मिक पर्यटन के साथ समग्र आगरा की पहचान को रेखांकित किया गया। मंडलायुक्त ने कॉफी टेबल बुक तथा आगरा गाइड मैप को प्रकाशित कराए जाने के लिए प्राप्त प्रस्तावों-निविदाओं का मूल्यांकन कर इनके जल्द प्रकाशन कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मौली, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स, अरुण डंग आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?