अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त:मछली पकड़ने वाली नाव में मिली, यह अबतक की सबसे बड़ी खेप, जो कोस्टगार्ड ने पकड़ी
भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। डिफेंस के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने इससे पहले कभी इतनी बड़ी खेप नहीं पकड़ी थी। यह ड्रग्स मछली पकड़ने वाली एक नाव से मिली है। ड्रग्स की किस्म और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई। मामले में पूछताछ और गिरफ्तारी को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। डिफेंस के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही जानकारी दी जाएगी। 10 दिन पहले 700 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी थी इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात एटीएस ने 15 नवंबर को गुजरात के पोरबंदर तट से 500 किलो ड्रग्स जब्त की थी। इसकी कीमत 700 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई थी। दिल्ली NCB को इस ड्रग्स की जानकारी मिली थी। इसके बाद दिल्ली एनसीबी ने गुजरात एनसीबी, कोस्टगार्ड और नेवी की मदद से एक बोट पकड़ी थी, जिसमें ड्रग्स छिपाई गई थी। समुद्री रास्ते से ड्रग्स स्मगलिंग की 6 बड़े मामले दिल्ली पुलिस ने 1 महीने पहले 2 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी थी दिल्ली में 11 अक्टूबर को 2 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई थी। यह ड्रग्स नमकीन के पैकेट में छिपाई गई थी। इसे अब तक का सबसे बड़ा केस माना जा गया था। यह ड्रग्स दुबई से दिल्ली पहुंची थी। पुलिस इस सिंडिकेट का पता लगाने के लिए अगस्त से काम कर रही थी। ------------------------------ ड्रग्स की जब्ती से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... भोपाल से 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, NCB ने फैक्ट्री में रेड मारी थी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और एटीएस गुजरात ने मिलकर एक फैक्ट्री में रेड मारी, जिसमें 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद हुई। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें... महाराष्ट्र-गुजरात से 831 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, ATS ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया गुजरात ATS ने महाराष्ट्र और गुजरात की दो दवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से 831 करोड़ रुपए कीमत की लिक्विड ड्रग्स जब्त की है। ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि 5 और 6 अगस्त को दोनों जगहों से 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पूरी खबर पढ़ें...
What's Your Reaction?