अलीगढ़ में 42 लाख की अवैध शराब पकड़ी:खैर में पकड़ी गई है 1200 पेटी बीयर और व्हस्की, उप चुनाव के दौरान की जानी थी खपत
अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी। आरोपी राजस्थान नंबर के एक ट्रक में रखकर शराब की पेटियां अलीगढ़ ला रहे थे। इसी बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपियों की सूचना मिली। अवैध शराब की सूचना मिलने पर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई और नाकेबंदी करके जांच शुरू कर दी। तभी आरोपी ट्रक लेकर खैर की सीमा में दाखिल हुआ। पुलिस को देखकर आरोपी ने ट्रक भगाने की कोशिश की, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद लगभग 42 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है। राजस्थान का आरोपी भी हुआ गिरफ्तार खैर सीओ महेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने राजस्थान के जयपुर नंबर के ट्रक में अवैध शराब पकड़ी है। जिसे मूल रूप से बाड़मेर राजस्थान का रहने वाला आरोपी चला रहा था। पकड़े गए आरोपी का नाम किशनाराम पुत्र प्रेमाराज निवासी थाना बायतू जिला बाड़मेर है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बताया है कि वह शराब की डिलीवरी देने के लिए अलीगढ़ आया था, लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं खैर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पंजाब मार्का की 1200 पेटी हुई बरामद पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 1200 पेटी शराब बरामद की है। यह पूरी शराब पंजाब मार्का की है, जिसे यूपी में सप्लाई किया गया था। पुलिस का मानना है कि इसे खैर चुनाव के दौरान ही खपाया जाना था और सस्ती होने के कारण इसे पंजाब से मंगवाया गया था। आरोपी के पास से पुलिस को 100 पेटी मैक्डॉवेल नंबर वन व्हस्की, 1200 पेटी बीयर (500 पेटी हैवर्ड 500 और 600 पेटी ट्यूबर्ग) की बरामद की गई है। इस शराब की अनुमानित कीमत 40 से 42 लाख रुपए के बीच है। आरोपी के पास से बरामद ट्रक और शराब को सीज कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है। शराब मंगाने वालों की हो रही तलाश पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज किया है। वहीं भारी मात्रा में अवैध शराब मांगने वाले की तलाश की जा रही है। जिससे कि आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके। सीओ महेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर डीके सिसौदिया, एसआई सुमित गोस्वामी, एसआई गंगाराम, एसआई अरुण तेवतिया, हेड कांस्टेबल सूर्य प्रताप, कांस्टेबल ललित कुमार, उज्जवल कुमार, अंकुश तायल और अमन कुमार शामिल रहे।
What's Your Reaction?