अलीगढ़ की हवा हुई बेहद खराब:शहर में कई जगहों पर 400 के पार पहुंच रहा AQI, नगर निगम की गाड़ियां कर रही छिड़काव

अलीगढ़ में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और शहर के कई इलाकों हवा सांस लेने लायक भी नहीं बच रही है। जिसके बाद प्रशासन एलर्ट हो गया है और नगर निगम की ओर से लगातार शहर में स्मॉक गन से पानी छिड़ककर प्रदूषण को कंट्रोल किया जा रहा है। हालत यह है कि शहर के कई इलाकों में AQI लेवल 400 के पार भी पहुंच चुका है। शहर में प्रदूषण की रिपोर्ट आने के बाद नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अधिकारियों को तत्काल स्मॉक गन के जरिए छिड़काव कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद बुधवार से ही टीमें शहर में पानी का छिड़काव करने लगी हैं। 11 नवंबर से AQI रहा बेहद खराब शहर का प्रदूषण स्तर जानने के लिए नगर निगम की ओर से शहर के 10 चौराहों पर AQI मीटर लगाए गए हैं। जिसकी 11 नवंबर की रिपोर्ट बेहद खराब रही थी। वहीं 12 नवंबर को भी प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा रहा था। जिसके बाद नगर निगम ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू की है। स्मार्ट सिटी के तहत 10 प्रमुख चौराहों पर AQI लगे हैं। जिसके अनुसार 11 नवंबर को आगरा रोड पर 370.19, बारहद्वारी पर 330.22, कंपनी बाग पर 405.92, सेंटर प्वाइंट पर 303.45, कलेक्ट्रेट पर 320.51, दुबे के पड़ाव पर 182.35, एटा चुंगी पर 380.77, एएमयू पर 191.28, मसूदाबाद पर 344.41, रसलगंज पर AQI 358.21 रहा था। वहीं 12 नवंबर को आगरा रोड पर 76.16, बारहद्वारी पर 338.82, कंपनी बाग पर 410.87, सेंटर पॉइंट पर 308.48, कलेक्ट्रेट पर 324.71, दुबे के पड़ाव पर 191.25, एटा चुंगी पर 390.17, एएमयू पर 195.08, मसूदाबाद पर 353.91 और रसलगंज पर AQI 364.41 आया था। क्या होता है AQI Air Quality Index (AQI) यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक के जरिए इलाके की हवा का स्तर पता चलता है। नगर निगम ने शहर में जगह-जगह AQI मीटर लगाए हैं। AQI के अनुसार 100 के पार जाने पर ही हवा को खराब माना जाता है। 400 के ऊपर AQI जाना लोगों के लिए हानिकारक है। एक्यूआई - स्थिति 0-50 - अच्छी 51-100 - मध्यम 101-200 - खराब 201-300 - हानिकारक 301-400 - गंभीर 401-500 - खतरनाक हर दिन की रिपोर्ट बनेगी नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर के AQI मीटर की रिपोर्ट हर दिन तैयार की जाए। इन पर लगातार नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही शहर में छिड़काव और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी। जिससे कि वायु प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सके। मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील शहर के खराब होती हवा को देखते हुए अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। मास्क नहीं लगा रहे हैं तो मुंह को ढ़ककर रखें, जिससे उन्हें सांस लेने में किसी तरह की परेशानी न हो। लोगों से यह भी अपील की गई है कि खुले में कूड़ा न जलाएं और न ही फेंके। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Nov 13, 2024 - 18:20
 0  406.2k
अलीगढ़ की हवा हुई बेहद खराब:शहर में कई जगहों पर 400 के पार पहुंच रहा AQI, नगर निगम की गाड़ियां कर रही छिड़काव
अलीगढ़ में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और शहर के कई इलाकों हवा सांस लेने लायक भी नहीं बच रही है। जिसके बाद प्रशासन एलर्ट हो गया है और नगर निगम की ओर से लगातार शहर में स्मॉक गन से पानी छिड़ककर प्रदूषण को कंट्रोल किया जा रहा है। हालत यह है कि शहर के कई इलाकों में AQI लेवल 400 के पार भी पहुंच चुका है। शहर में प्रदूषण की रिपोर्ट आने के बाद नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अधिकारियों को तत्काल स्मॉक गन के जरिए छिड़काव कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद बुधवार से ही टीमें शहर में पानी का छिड़काव करने लगी हैं। 11 नवंबर से AQI रहा बेहद खराब शहर का प्रदूषण स्तर जानने के लिए नगर निगम की ओर से शहर के 10 चौराहों पर AQI मीटर लगाए गए हैं। जिसकी 11 नवंबर की रिपोर्ट बेहद खराब रही थी। वहीं 12 नवंबर को भी प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा रहा था। जिसके बाद नगर निगम ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू की है। स्मार्ट सिटी के तहत 10 प्रमुख चौराहों पर AQI लगे हैं। जिसके अनुसार 11 नवंबर को आगरा रोड पर 370.19, बारहद्वारी पर 330.22, कंपनी बाग पर 405.92, सेंटर प्वाइंट पर 303.45, कलेक्ट्रेट पर 320.51, दुबे के पड़ाव पर 182.35, एटा चुंगी पर 380.77, एएमयू पर 191.28, मसूदाबाद पर 344.41, रसलगंज पर AQI 358.21 रहा था। वहीं 12 नवंबर को आगरा रोड पर 76.16, बारहद्वारी पर 338.82, कंपनी बाग पर 410.87, सेंटर पॉइंट पर 308.48, कलेक्ट्रेट पर 324.71, दुबे के पड़ाव पर 191.25, एटा चुंगी पर 390.17, एएमयू पर 195.08, मसूदाबाद पर 353.91 और रसलगंज पर AQI 364.41 आया था। क्या होता है AQI Air Quality Index (AQI) यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक के जरिए इलाके की हवा का स्तर पता चलता है। नगर निगम ने शहर में जगह-जगह AQI मीटर लगाए हैं। AQI के अनुसार 100 के पार जाने पर ही हवा को खराब माना जाता है। 400 के ऊपर AQI जाना लोगों के लिए हानिकारक है। एक्यूआई - स्थिति 0-50 - अच्छी 51-100 - मध्यम 101-200 - खराब 201-300 - हानिकारक 301-400 - गंभीर 401-500 - खतरनाक हर दिन की रिपोर्ट बनेगी नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर के AQI मीटर की रिपोर्ट हर दिन तैयार की जाए। इन पर लगातार नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही शहर में छिड़काव और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी। जिससे कि वायु प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सके। मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील शहर के खराब होती हवा को देखते हुए अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। मास्क नहीं लगा रहे हैं तो मुंह को ढ़ककर रखें, जिससे उन्हें सांस लेने में किसी तरह की परेशानी न हो। लोगों से यह भी अपील की गई है कि खुले में कूड़ा न जलाएं और न ही फेंके। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow