आवारा हवा का झोंका हूं,आ निकला हूं पल दो पल...:बलिया में अल्ताफ राजा की प्रस्तुति पर झूमें श्रोता, ददरी मेले में हुआ आयोजन

बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में भारतेन्दु कला मंच के तत्वाधान में कव्वाली नाइट्स कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कव्वाली नाइट्स में बलिया पहुंचे गायक अल्ताफ राजा ने समां बांध दिया। अल्ताफ राजा के मंच पर चढ़ते ही भृगु बाबा के जयघोष से पूरा पंडाल गूंजित हो उठा। अल्ताफ राजा ने "आवारा हवा का झोंका हूं, आ निकला हूं पल दो पल के लिए" जैसे ही गाना शुरू किया, उपस्थित दर्शक झूमने लगे। हालांकि कार्यक्रम के दौरान भारतेन्दु मंच पांडाल में दर्शकों की संख्या कम रहीं और अधिकतर कुर्सियां खाली रही। लेकिन बावजूद इसके अल्ताफ राजा की प्रस्तुति पर उपस्थित दर्शक झूमते नजर आये। डम-डम डिगा-डिगा मौसम भींगा-भींगा,बिन पीये मैं तो गिरा,मैं तो गिरा हाय अल्ला,सूरत आपकी सुभान अल्ला" ने खूब वाहवाही की। अल्ताफ राजा के गीतों पर मौजूद दर्शक देर रात तक झूमते रहे। बता दें कि ऐतिहासिक ददरी मेले के भृगु कला मंच के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा मेले को नया लुक देने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है ताकि लोग इससे जुड़ें। इस वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ ददरी के थीम गीत के साथ हुआ। चेतक प्रतियोगिता, कुश्ती दंगल प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, भोजपुरी नाइट्स,बलिया स्पेशल नाइट्स का आयोजन संपन्न हो चुका है। अभी खेलकूद प्रतियोगिता सहित प्लेबैक सिंगर आकांक्षा शर्मा का कार्यक्रम होना है।

Dec 2, 2024 - 07:40
 0  95.7k
आवारा हवा का झोंका हूं,आ निकला हूं पल दो पल...:बलिया में अल्ताफ राजा की प्रस्तुति पर झूमें श्रोता, ददरी मेले में हुआ आयोजन
बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में भारतेन्दु कला मंच के तत्वाधान में कव्वाली नाइट्स कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कव्वाली नाइट्स में बलिया पहुंचे गायक अल्ताफ राजा ने समां बांध दिया। अल्ताफ राजा के मंच पर चढ़ते ही भृगु बाबा के जयघोष से पूरा पंडाल गूंजित हो उठा। अल्ताफ राजा ने "आवारा हवा का झोंका हूं, आ निकला हूं पल दो पल के लिए" जैसे ही गाना शुरू किया, उपस्थित दर्शक झूमने लगे। हालांकि कार्यक्रम के दौरान भारतेन्दु मंच पांडाल में दर्शकों की संख्या कम रहीं और अधिकतर कुर्सियां खाली रही। लेकिन बावजूद इसके अल्ताफ राजा की प्रस्तुति पर उपस्थित दर्शक झूमते नजर आये। डम-डम डिगा-डिगा मौसम भींगा-भींगा,बिन पीये मैं तो गिरा,मैं तो गिरा हाय अल्ला,सूरत आपकी सुभान अल्ला" ने खूब वाहवाही की। अल्ताफ राजा के गीतों पर मौजूद दर्शक देर रात तक झूमते रहे। बता दें कि ऐतिहासिक ददरी मेले के भृगु कला मंच के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा मेले को नया लुक देने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है ताकि लोग इससे जुड़ें। इस वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ ददरी के थीम गीत के साथ हुआ। चेतक प्रतियोगिता, कुश्ती दंगल प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, भोजपुरी नाइट्स,बलिया स्पेशल नाइट्स का आयोजन संपन्न हो चुका है। अभी खेलकूद प्रतियोगिता सहित प्लेबैक सिंगर आकांक्षा शर्मा का कार्यक्रम होना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow