कुशीनगर के युवक की पुणे में रॉड से पीट-पीटकर हत्या,VIDEO:आरोपी ने 20 सेकेंड में 11 वार किया, 2 महीने पहले कमाने गया था
कुशीनगर के युवक की पुणे में लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। महाराष्ट्र पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करके युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बेटे की मौत की सूचना मिलने पर परिजन बदहवास हो गए। घटना पुणे के पिम्परी चिनचौर इलाके के MKV की कंपनी की है। जानिए पूरी घटना कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के मठिया माफी का रहने वाला दीपू सैनी पुत्र सरल सैनी (19) 2 महीने पहले गांव के कुछ युवकों के साथ काम की तलाश में पुणे गया था। जहां वह पड़ोसी गांव शाहपुर सोरहवा के मुकेश के साथ MKV नाम की कम्पनी में काम करता था और 5-6 युवक एक साथ कंपनी के कमरे में रहते थे। शुक्रवार की देर रात दीपू सैनी और मुकेश के बीच में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद साथ रहने वाले लड़कों ने दोनों को शांत कराया। इसके बाद सभी ने साथ में मिलकर खाना खाया। खाना खाने के बाद दीपू तीन दोस्तों के साथ सो गया। जबकि आरोपी मुकेश कंपनी के रूम में टहलता रहा। आरोपी मुकेश रात करीब एक बजे लोहे की रॉड से दीपू के सिर पर वार करना शुरू किया। जब तक वह मर नहीं गया तब तक उसे पीटता रहा। इस दौरान उसने 20 सेकंड में 11 बार वार किया। इसी बीच दीपू के पास में सो रहे दोनों युवक जाग गए और उसे दौड़ाकर पकड़ लिए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया इसके बाद दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। दीपू की हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि तीन युवक जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे हैं। एक थोड़ी दूर पर मोबाइल चला रहा है। जबकि आरोपी कमरे में टहल रहा है। वह अचानक एक लोहे की रॉड लेकर सोए हुए युवकों के पास जाता है और दीपू को निशाना बनाकर उस पर टूट पड़ता है। इस दौरान वह उसको तब तक पीटता रहता है। जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती। वहीं बेटे की मौत की सूचना मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने कुशीनगर की विशुनपुरा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों ने दीपू का शव गांव लाने के लिए चंदा इक्ट्ठा किया है। जिससे उसका शव का गांव में लाकर अंतिम संस्कार किया जा सके।
What's Your Reaction?