प्रयागराज में 7 फ्लैटों में एक करोड़ की चोरी- CCTV:शादियों में गए थे परिवार, रेकी कर बदमाशों ने की वारदात, कैमरें में दिखे 5 चोर
प्रयागराज में बदमाशों ने रेकी करने के बाद हाईक्लास अपार्टमेंट में एक साथ 7 फ्लैटों में चोरी कर सनसनी फैला दी। शातिरों ने उन फ्लैटों को निशाना बनाया जिनमें रहने वाले शादियों में गए हुए थे। योजनाबद्ध तरीके से फ्लैटों में घुसे बदमाश एक करोड़ से अधिक का सामान उठा ले गए। एक साथ 7 फ्लैटों में चोरी से आक्रोश फैल गया। अपार्टमेंट में रहने वालों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। मामला अफसरों तक पहुंचा है। चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें चेहरा ढके बदमाश फ्लैट्स में घुसते नजर आ रहे हैं। पुलिस की दो टीमें पूछताछ कर रही हैं। डॉग स्क्वायर्ड, फिंगर प्रिंट की टीम ने जांच की। आसपास के कई पुराने बदमाशों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। जानिये क्या है पूरा मामला यमुनापार के नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र के धनुआ मामा भांजा में स्थित रुद्रा अपार्टमेंट के टावर 2 और 3 के कुल 7 फ्लैटों में चोरी हुई है। टावर 3 के फ्लैट नंबर 2 बी में रहने वाले अभिषेक केशरवानी प्रिटिंग प्रेस चलाते हैं। कल रात अपनी पत्नी और मां के साथ कौशांबी निमंत्रण में गए थे। मंगलवार सुबह लौटे तो फ्लैट का ताला टूटा मिला। अगल-बगल के भी तीन फ्लैटों का ताला टूटा है। इन फ्लैटों में भी चोरी हुई है। हालांकि अभी तक अन्य फ्लैट के मालिक नहीं आए हैं। इसी प्रकार टावर टू में रहने वाले पुष्पराज केशरवानी के फ्लैट का भी ताला टूटा है। उनके अगल बगल के दो फ्लैटों का ताला टूटा है लेकिन अभी परिवार लौटा नहीं है। अभिषेक के यहां से 3 लाख रुपये और 15 से 20 लाख के सोने चांदी के जेवर व अन्य सामान चोरी हुए हैं। दो सिक्योरिटी गार्ड रहते है। उन्हें पता नहीं चला। तीन टावर हैं। हर टावर में 40-40 फ्लैट हैं। पीछे बाउंड्रीवाल फांदकर चोर अंदर घुसे थे। चोरों की संख्या पांच बताई जा रही है।
What's Your Reaction?