प्रवर डाक अधीक्षक के स्टेनो के घर सीबीआई की रेड:हिरासत में लेकर प्रतापगढ़ से लखनऊ रवाना, घोटाले से जुड़ा है मामला
प्रतापगढ़ में शुक्रवार देर शाम सीबीआई की टीम ने प्रवर डाक अधीक्षक के स्टेनो राघवेंद्र ओझा के सेनानी नगर स्थित आवास पर छापा मारा। 12 सदस्यीय टीम तीन गाड़ियों में पहुंची और पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। टीम ने घर की गहन तलाशी ली और राघवेंद्र ओझा को हिरासत में लेकर लखनऊ रवाना हो गई। छापेमारी में सीबीआई ने साधी चुप्पी सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर अनुमान है कि मामला वित्तीय गबन से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, सीबीआई ने छापेमारी के कारणों पर कोई बयान नहीं दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सीबीआई टीम ने राघवेंद्र ओझा को परिवार के सामने हिरासत में लिया। इसके बाद लखनऊ लेकर चली गई। मामले की हैरान करने वाली बात ये रही कि प्रतापगढ़ पुलिस को इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। नगर कोतवाली के मीरा भवन इलाके में हुई इस छापेमारी में स्थानीय पुलिस की गैरमौजूदगी रही।
What's Your Reaction?