महाकुंभ के लिए गंगा–यमुना पर पीपे पुल होने लगे तैयार:छह पुल पर एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा आवागमन
महाकुंभ के लिए चल रही तैयारियों के बीच मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बन रहे पांटून पुल जल्द ही लोगों के आवागमन के लिए चालू हो जाएंगे। महाकुंभ मेला क्षेत्र गंगा और यमुना नदी पर प्रयागराज मेला विकास प्राधिकरण की तरफ से तैयार कराए जा रहे पीपा पुलों में से छह पुलों पर एक सप्ताह के अंदर आवागमन शुरू हो जाएगा। खासतौर पर ओल्ड जीटी रोड और गंगोली शिवाला पुल से दो दिन बाद ही आना-जाना शुरू हो सकता है। 30 पुलों का हो रहा निर्माण महाकुंभ के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ इस बार 30 पीपा पुल बनाए जा रहे हैं। प्राधिकरण की तरफ से एक दर्जन से अधिक पीपा पुलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 30 नवंबर तक पीपा पुलों का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। अक्षयवट, महावीर, त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग, नागवासुकी सहित अन्य पुलों का निर्माण कार्य करीब 80 से 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। बचा हुआ कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा हो जाने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एके द्विवेदी ने बताया कि सभी पुलों का निर्माण 30 नवंबर तक करने का प्रयास किया जा रहा है। फाफामऊ में बन रहे दो पीपा पुल महाकुंभ को देखते हुए फाफामऊ में गंगा नदी पर दो पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार से दोनों पीपा पुल के लिए पीपा उतारने का कार्य शुरू हो गया है। 28 नवंबर तक इनके निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र में 651 किलोमीटर तक चकर्ड प्लेट बिछाने का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।
What's Your Reaction?