महाकुंभ में चलेगी 24 घंटे अनलिमिटेड OPD:प्रयागराज के परेड ग्राउंड में बन रहा 100 बेड का अस्पताल, यहां सभी सुविधाएं फ्री

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेहत का ख्याल रखने के लिए एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। 24 घंटे तैनात डॉक्टर रहेंगे और अनलिमिटेड OPD भी चलेगी। इसके लिए मेल, फीमेल और चिल्ड्रन वार्ड अलग-अलग तैयार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में यहां प्रयागराज के परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा। वहीं, इस बार महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एम्स रायबरेली और आर्मी अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं। वहीं CMO डॉ. आशु पांडेय ने बताया कि शहर के निजी अस्पताल संचालक भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। 24 घंटे काम करेगा अस्पताल परेड क्षेत्र में बन रहे 100 बेड वाले अस्पताल की जिम्मेदारी देख रहे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव दुबे कहते हैं कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए इसके लिए हमारी तैयारी पुख्ता है। परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल लगभग 70% बनकर तैयार है। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले जरूरी इंतजाम पूरे करने के लिए 24 घंटे काम चल रहा है। डिलीवरी रूम और इमरजेंसी वार्ड की भी मिलेगी सुविधा महाकुम्भ में मेल, फीमेल और चिल्ड्रन वार्ड अलग-अलग तैयार किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त डिलीवरी रूम, इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर्स रूम भी रहेंगे। जांचों की भी विशेष व्यवस्था होगी। जिससे यहां आने वाले किसी एक भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। विशेष तौर पर सामान्य जांच के बाद मरीज को तत्काल दवा उपलब्ध कराने का भी पूरा इंतजाम रहेगा। 20-20 बेड के बन रहे 8 छोटे अस्पताल इसके साथ ही विशेष सुविधाओं वाले 20-20 बेड के आठ छोटे अस्पताल भी श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए तैयार किया जा रहे हैं। मेला क्षेत्र और अरैल में 10-10 बेड के दो आईसीयू, आर्मी हॉस्पिटल की ओर से बनाए जा रहे हैं, जहां श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वहीं, झूंसी के 25 बेड वाले अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू एम्स रायबरेली बनाएगा, जहां 24 घंटे मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Nov 29, 2024 - 05:35
 0  8.2k
महाकुंभ में चलेगी 24 घंटे अनलिमिटेड OPD:प्रयागराज के परेड ग्राउंड में बन रहा 100 बेड का अस्पताल, यहां सभी सुविधाएं फ्री
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेहत का ख्याल रखने के लिए एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। 24 घंटे तैनात डॉक्टर रहेंगे और अनलिमिटेड OPD भी चलेगी। इसके लिए मेल, फीमेल और चिल्ड्रन वार्ड अलग-अलग तैयार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में यहां प्रयागराज के परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा। वहीं, इस बार महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एम्स रायबरेली और आर्मी अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं। वहीं CMO डॉ. आशु पांडेय ने बताया कि शहर के निजी अस्पताल संचालक भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। 24 घंटे काम करेगा अस्पताल परेड क्षेत्र में बन रहे 100 बेड वाले अस्पताल की जिम्मेदारी देख रहे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव दुबे कहते हैं कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए इसके लिए हमारी तैयारी पुख्ता है। परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल लगभग 70% बनकर तैयार है। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले जरूरी इंतजाम पूरे करने के लिए 24 घंटे काम चल रहा है। डिलीवरी रूम और इमरजेंसी वार्ड की भी मिलेगी सुविधा महाकुम्भ में मेल, फीमेल और चिल्ड्रन वार्ड अलग-अलग तैयार किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त डिलीवरी रूम, इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर्स रूम भी रहेंगे। जांचों की भी विशेष व्यवस्था होगी। जिससे यहां आने वाले किसी एक भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। विशेष तौर पर सामान्य जांच के बाद मरीज को तत्काल दवा उपलब्ध कराने का भी पूरा इंतजाम रहेगा। 20-20 बेड के बन रहे 8 छोटे अस्पताल इसके साथ ही विशेष सुविधाओं वाले 20-20 बेड के आठ छोटे अस्पताल भी श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए तैयार किया जा रहे हैं। मेला क्षेत्र और अरैल में 10-10 बेड के दो आईसीयू, आर्मी हॉस्पिटल की ओर से बनाए जा रहे हैं, जहां श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वहीं, झूंसी के 25 बेड वाले अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू एम्स रायबरेली बनाएगा, जहां 24 घंटे मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow