लखनऊ की कल की 10 बड़ी खबरें:जेल में बंद हत्यारोपी की मौत, पुराने मंदिर का शिवलिंग तोड़ा; 72 घंटे में 71 जगह लगी आग
आज अखबार नहीं आएगा, लेकिन आपके पास पहुंचने वाली खबरों की रफ्तार नहीं थमेगी। दैनिक भास्कर ऐप पर आपके जिले और उत्तर प्रदेश की हर जरूरी खबर मिलेगी। जेल में बंद हत्या के आरोपी की मौत, 77 साल पुराने मंदिर की शिवलिंग तोड़ा। प्रापर्टी डीलर का हुआ अपहरण, सपा का पोस्टर- 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' पढ़िए लखनऊ की 10 बड़ी खबरें.. 1. लखनऊ के हुसैनगंज में मकान में लगी भीषण आग:फायर बिग्रेड की टीम मौके पर, शहर में 72 घंटे में 71 से ज्यादा आग की घटनाएं लखनऊ में शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग जगहों पर एक मकान और मूर्ति कारखाने में आग लग गई। रात करीब सवा 10 बजे हुसैनगंज में मकान की दूसरी मंजिल पर रखे टेंट के सामान में पटाखे की चिंगारी से आग लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई। पढ़ें पूरी खबर... 2. लखनऊ जेल में बंद हत्या के आरोपी की मौत:पुलिस ने कहा- हार्ट अटैक से गई जान; मां बोली- झूठ है; मजिस्ट्रेट करें जांच, CCTV भी जारी हो लखनऊ जिला जेल में शुक्रवार को शानू सिंह (27) की संदिग्ध मौत हो गई। जेल अधिकारियों का कहना है कि शानू की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन मृतक की मां का कहना है कि ' जेल के अधिकारी झूठ बोल रहे हैं। एक हफ्ते पहले मैं मिलकर आई थी। तब बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। मौत की जांच मजिस्ट्रेट से कराई जाए। पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी हो। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जारी करने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें... 3. लखनऊ में दिवाली की रात शिवलिंग तोड़ा:नंदी की मूर्ति नहर से बरामद, ग्रामीणों में आक्रोश; बोले- 77 साल पुराना है मंदिर लखनऊ में दिवाली की रात अराजकतत्वों ने शिवलिंग को तोड़ दिया। नंदी की खंडित मूर्ति नहर से बरामद की गई है। घटना मलिहाबाद के कसमंडी चौकी क्षेत्र के ढकवा गांव की है। बताया जा रहा है कि यह शिव मंदिर 1947 में बना था। मूर्ति 77 साल पुरानी है। दीवाली की रात लोगों ने दीप जलाया। लेकिन सुबह जब पूजा करने पहुंचे तो मूर्ती खंडित थी। यानी की रात 2 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें... 4. लखनऊ में प्रापर्टी डीलर का अपहरण:सुबह किराए के मकान से उठाया; खींच कर कार में डाला, डेढ़ घंटे बाद छोड़ा लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण हुआ है। अपहरणकर्ता सुबह उसके घर पहुंचे थे। प्रापर्टी डीलर को कमरे से निकाल कर खींचते हुए बाहर लाए। इसके बाद कार में धकेल कर गेट लगा दिए। डेढ़ घंटे बाद युवक को फीनिक्स पलासियो मॉल के पास छोड़कर भाग गए। घटना CCTV फुटेज में कैद हुई है। पूरी खबर पढ़ें... 5. लखनऊ में पत्नी के दुपट्टे से पति ने लगाई फांसी:ग्रुप D का सरकारी कर्मचारी था; पत्नी को बाजार छोड़कर लौटा, सुसाइड किया लखनऊ के गौतम पल्ली इलाके में पत्नी को बाजार छोड़कर लौटे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है। महिला ने पति को बाजार से कॉल किया तो रिसीव नहीं हुआ। इस पर वो खुद ही घर पहुंच गई। दरवाजा खोलकर अंदर गई तो पति को दुपट्टे के सहारे लटका पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शहनजफ रोड भेडी वाली कोठी हजरतगंज के रहने वाले शिवा वाल्मिकी (32) जवाहर भवन में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। मार्टिन पुरवा गौतम पल्ली में अपनी पत्नी कोमल के साथ रहते थे। गुरुवार को शाम करीब 5 बजे अपनी को कोमल को बाजार के लिए घर के पास बंधे पर छोड़कर चले गए। वहां से कोमल मार्केट करने चली गई। पूरी खबर पढ़ें... 6. लखनऊ में युवक की आंख में घुसा सरिया:दोस्तों के साथ बाइक से घर जा रहा था; बैलेंस बिगड़ने से निर्माणाधीन नाले में गिरा लखनऊ में युवक की आंख में सरिया घुस गया। दिवाली की रात युवक दो दोस्तों के साथ बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों निर्माणाधीन नाले में गिर गए। नाले में लगा सरिया युवक की आंख के आर-पार हो गया। जबकि दो युवकों को भी गंभीर चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर से सरिया को कटवाकर युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना मड़ियांव इलाके का है। पूरी खबर पढ़ें... 7. लखनऊ में सपा का पोस्टर- 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे':सीएम योगी के बयान पर पार्टी का जवाब; विधानसभा उपचुनाव में गरमाई सियासत प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में सपा-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इससे लखनऊ का सियासी तापमान भी गर्म है। रोज एक के बाद एक पोस्टर जारी हो रहे हैं। कभी निषाद पार्टी तो कभी समाजवादी पार्टी के पोस्टर सामने आ रहे हैं। इसी बीच लखनऊ के राज भवन चौराहे से समाजवादी पार्टी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर सपा नेता विजय प्रताप यादव द्वारा लगाए गए नए पोस्टर ने सियासी हलचल तेज कर दी है। माना जा रहा है सीएम योगी के बयान को काउंटर करने के लिए यह पोस्टर लगे हैं। पूरी खबर पढ़ें... 8. लखनऊ में ग्राम प्रधान ने महिला को पीटा:फायरिंग की; थाने में शिकायत करने गए बेटे-भतीजों के सिर फोड़े लखनऊ में दिवाली के दिन शराब पीने से मना करने पर ग्राम प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की। इस दौरान प्रधान ने फायरिंग भी की। महिला जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसके बेटे और भतीजों के साथ भी मारपीट की गई। तीन युवक घायल हुए हैं। एक की हालत नाजुक है। उसका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें... 9. दीपों की रोशनी से जगमगा उठा इस्कॉन मंदिर:लखनऊ दीपोत्सव में जलाए गए 1.25 लाख दिए , कृष्ण भक्तों का लगा जमावड़ा लखनऊ में शुक्रवार को सवा लाख दीप जलाकर दीप उत्सव मनाया गया। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधा रमण बिहारी ( इस्कॉन टेंपल) में आयोजित दीपउत्सव में बड़ी संख्या में भक्त शामिल। 1.25 लाख दियों से मंदिर का कोना कोना सजाया गया। दियों की रोशनी से पूरा मंदिर जगमगा रहा था। दीपउत्सव को देखने के लिए लखनऊ समेत विभ
आज अखबार नहीं आएगा, लेकिन आपके पास पहुंचने वाली खबरों की रफ्तार नहीं थमेगी। दैनिक भास्कर ऐप पर आपके जिले और उत्तर प्रदेश की हर जरूरी खबर मिलेगी। जेल में बंद हत्या के आरोपी की मौत, 77 साल पुराने मंदिर की शिवलिंग तोड़ा। प्रापर्टी डीलर का हुआ अपहरण, सपा का पोस्टर- 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' पढ़िए लखनऊ की 10 बड़ी खबरें.. 1. लखनऊ के हुसैनगंज में मकान में लगी भीषण आग:फायर बिग्रेड की टीम मौके पर, शहर में 72 घंटे में 71 से ज्यादा आग की घटनाएं लखनऊ में शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग जगहों पर एक मकान और मूर्ति कारखाने में आग लग गई। रात करीब सवा 10 बजे हुसैनगंज में मकान की दूसरी मंजिल पर रखे टेंट के सामान में पटाखे की चिंगारी से आग लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई। पढ़ें पूरी खबर... 2. लखनऊ जेल में बंद हत्या के आरोपी की मौत:पुलिस ने कहा- हार्ट अटैक से गई जान; मां बोली- झूठ है; मजिस्ट्रेट करें जांच, CCTV भी जारी हो लखनऊ जिला जेल में शुक्रवार को शानू सिंह (27) की संदिग्ध मौत हो गई। जेल अधिकारियों का कहना है कि शानू की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन मृतक की मां का कहना है कि ' जेल के अधिकारी झूठ बोल रहे हैं। एक हफ्ते पहले मैं मिलकर आई थी। तब बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। मौत की जांच मजिस्ट्रेट से कराई जाए। पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी हो। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जारी करने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें... 3. लखनऊ में दिवाली की रात शिवलिंग तोड़ा:नंदी की मूर्ति नहर से बरामद, ग्रामीणों में आक्रोश; बोले- 77 साल पुराना है मंदिर लखनऊ में दिवाली की रात अराजकतत्वों ने शिवलिंग को तोड़ दिया। नंदी की खंडित मूर्ति नहर से बरामद की गई है। घटना मलिहाबाद के कसमंडी चौकी क्षेत्र के ढकवा गांव की है। बताया जा रहा है कि यह शिव मंदिर 1947 में बना था। मूर्ति 77 साल पुरानी है। दीवाली की रात लोगों ने दीप जलाया। लेकिन सुबह जब पूजा करने पहुंचे तो मूर्ती खंडित थी। यानी की रात 2 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें... 4. लखनऊ में प्रापर्टी डीलर का अपहरण:सुबह किराए के मकान से उठाया; खींच कर कार में डाला, डेढ़ घंटे बाद छोड़ा लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण हुआ है। अपहरणकर्ता सुबह उसके घर पहुंचे थे। प्रापर्टी डीलर को कमरे से निकाल कर खींचते हुए बाहर लाए। इसके बाद कार में धकेल कर गेट लगा दिए। डेढ़ घंटे बाद युवक को फीनिक्स पलासियो मॉल के पास छोड़कर भाग गए। घटना CCTV फुटेज में कैद हुई है। पूरी खबर पढ़ें... 5. लखनऊ में पत्नी के दुपट्टे से पति ने लगाई फांसी:ग्रुप D का सरकारी कर्मचारी था; पत्नी को बाजार छोड़कर लौटा, सुसाइड किया लखनऊ के गौतम पल्ली इलाके में पत्नी को बाजार छोड़कर लौटे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है। महिला ने पति को बाजार से कॉल किया तो रिसीव नहीं हुआ। इस पर वो खुद ही घर पहुंच गई। दरवाजा खोलकर अंदर गई तो पति को दुपट्टे के सहारे लटका पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शहनजफ रोड भेडी वाली कोठी हजरतगंज के रहने वाले शिवा वाल्मिकी (32) जवाहर भवन में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। मार्टिन पुरवा गौतम पल्ली में अपनी पत्नी कोमल के साथ रहते थे। गुरुवार को शाम करीब 5 बजे अपनी को कोमल को बाजार के लिए घर के पास बंधे पर छोड़कर चले गए। वहां से कोमल मार्केट करने चली गई। पूरी खबर पढ़ें... 6. लखनऊ में युवक की आंख में घुसा सरिया:दोस्तों के साथ बाइक से घर जा रहा था; बैलेंस बिगड़ने से निर्माणाधीन नाले में गिरा लखनऊ में युवक की आंख में सरिया घुस गया। दिवाली की रात युवक दो दोस्तों के साथ बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों निर्माणाधीन नाले में गिर गए। नाले में लगा सरिया युवक की आंख के आर-पार हो गया। जबकि दो युवकों को भी गंभीर चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर से सरिया को कटवाकर युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना मड़ियांव इलाके का है। पूरी खबर पढ़ें... 7. लखनऊ में सपा का पोस्टर- 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे':सीएम योगी के बयान पर पार्टी का जवाब; विधानसभा उपचुनाव में गरमाई सियासत प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में सपा-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इससे लखनऊ का सियासी तापमान भी गर्म है। रोज एक के बाद एक पोस्टर जारी हो रहे हैं। कभी निषाद पार्टी तो कभी समाजवादी पार्टी के पोस्टर सामने आ रहे हैं। इसी बीच लखनऊ के राज भवन चौराहे से समाजवादी पार्टी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर सपा नेता विजय प्रताप यादव द्वारा लगाए गए नए पोस्टर ने सियासी हलचल तेज कर दी है। माना जा रहा है सीएम योगी के बयान को काउंटर करने के लिए यह पोस्टर लगे हैं। पूरी खबर पढ़ें... 8. लखनऊ में ग्राम प्रधान ने महिला को पीटा:फायरिंग की; थाने में शिकायत करने गए बेटे-भतीजों के सिर फोड़े लखनऊ में दिवाली के दिन शराब पीने से मना करने पर ग्राम प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की। इस दौरान प्रधान ने फायरिंग भी की। महिला जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसके बेटे और भतीजों के साथ भी मारपीट की गई। तीन युवक घायल हुए हैं। एक की हालत नाजुक है। उसका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें... 9. दीपों की रोशनी से जगमगा उठा इस्कॉन मंदिर:लखनऊ दीपोत्सव में जलाए गए 1.25 लाख दिए , कृष्ण भक्तों का लगा जमावड़ा लखनऊ में शुक्रवार को सवा लाख दीप जलाकर दीप उत्सव मनाया गया। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधा रमण बिहारी ( इस्कॉन टेंपल) में आयोजित दीपउत्सव में बड़ी संख्या में भक्त शामिल। 1.25 लाख दियों से मंदिर का कोना कोना सजाया गया। दियों की रोशनी से पूरा मंदिर जगमगा रहा था। दीपउत्सव को देखने के लिए लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों से भक्तों की भारी भीड़ जमा हुई। पढ़ें पूरी खबर पढ़ें... 10. लखनऊ में भिखारी 80 हजार रुपए महीना कमा रहे:दिवाली पर 1 हजार भिखारी दूसरे जिलों से आए, परिवार 1 दिन में 5 हजार कमा रहा दिवाली पर 1000 से अधिक भिखारी लखनऊ पहुंचे हैं। ये सभी भिखारी लखनऊ से 50-150 किलोमीटर की दूरी वाले जिलों से आए हुए हैं। त्योहार के दौरान चौराहों पर भीख मांगने में परहेज कर रहे हैं। लेकिन बाजार और मिठाई की दुकानों के आगे इनका जमावड़ा है। महिलाएं और बच्चे अधिक संख्या में भीख मांगते दिखाई दे रहे हैं। ये भिखारी लखपति हैं, समाज कल्याण विभाग और डूडा के सर्वे के मुताबिक 5315 भिखारी लखनऊ में मिले हैं। इन भिखारियों को लोग करीब 63 लाख रुपए दिन में देते हैं, जबकि त्योहार के दौरान यह आंकड़ा 1 करोड़ के ऊपर पहुंच जाता है। वहीं, भिखारियों की संख्या भी 6 हजार 300 को पार कर जाती है। पूरी खबर पढ़ें...