लखनऊ की शिवानी को Z के शो में मिला रोल:पत्रकारिता से शुरू किया करियर; अब एक्टिंग के फील्ड में छाने की तैयारी
लखनऊ की रहने वाली शिवानी त्रिवेदी Z टीवी के शो में नजर आएंगी। चैनल के नए धारावाहिक ‘जाने अनजाने हम मिलें’ में वो अहम किरदार निभाती दिखेंगी। शो 11 नवंबर को शुरू हो चुका है। इन दिनों शिवानी अपने घर आई हैं। इस दौरान शो में सलेक्शन से लेकर एक्टिंग तक के सफर पर शिवानी ने दैनिक भास्कर से बात की। पत्रकारित से करियर शुरू किया अब एक्टिंग कर रहीं शिवानी ने बताया कि उनका करियर पत्रकारिता से शुरू हुआ। वह दो बड़े चैनल में रिपोर्टर और एंकर रह चुकी हैं। मुंबई में वह साल 2006 में पत्रकारित में आ गई थी। हालांकि उसके बाद साल 2009 में वह लखनऊ आईं। यहां कुछ दिनों तक पत्रकारिता करने के बाद पति के साथ मिलकर एक मीडिया संस्थान शुरू किया। कोविड के बाद साल 2021 में दोबारा मुंबई जाना हुआ। उस दौरान छोटे-छोटे रोल मिलने शुरू हुए। अब सही मायने में पहला बड़ा ब्रेक है। चाची का रोल निभाने का मौका मिला लखनऊ के राजाजीपुरम में रहने वाली शिवानी बताती हैं, कि वह शो में मुख्य किरदार रीत की चाची का रोल निभा रही हैं। रीत की अपने चाची के साथ काफी अच्छी बॉडिंग है। यह एक सकारात्मक रोल है। इसमें किरदार के दिल में कुछ नहीं रहता है। जो है सब सामने रहता है। कोविड के दौरान काम मिलना आसान नहीं था कोविड के दौरान बहुत सारी नौकरी गई थी। ऐसे में उस दौरान मुंबई जाकर काम की तालाश करना काफी कठिन था। शिवानी बतातीं हैं, कि वह मीडिया और प्रोडक्शन का काम जानती थी। बहुत साल नौकरी कर लिया था। ऐसे में एक्टिंग पर फोकस करने का विचार बना लिया था। धीरे-धीरे रोल मिलते गए और लगा कि यहां अब वह स्थापित हो सकती हैं। नादिरा बब्बर के साथ थियेटर किया शिवानी ने एक्टिंग सीखने के लिए थिएटर शुरू किया था। उन्होंने बताया कि जॉब के दौरान ही वह नादिरा जाहिर बब्बर के साथ उनके थिएटर ग्रुप के साथ जुड़कर काम करने लगीं। इस दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला। एक्टिंग का काम ज्यादा टफ पत्रकारिता और एक्टिंग के सवाल पर शिवानी का कहना है कि उनके लिए एक्टिंग करना ज्यादा कठिन था। पत्रकारिता एक सीरियस काम है। उसमें जो है, वह सच है। एक्टिंग में रोल के हिसाब से खुद को ढालना होता है। ऐसे में यह मेरे लिए ज्यादा टफ था। शिवानी ने अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, दंबग टीवी का शो मन अति सुंदर में नजर आ चुकी हैं। सुमन चाची का यह किरदार उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा। शिवानी ने बताया कि उन्हें बचपन में डांस के कई पुरस्कार मिले थे। स्टेज से दिली लगाव है। ‘सुमन’ का किरदार उनकी पर्सनालिटी के उलट है। वह असल जिंदगी में शांत स्वभाव की हैं, जबकि सुमन थोड़ी चंचल है। मगर एक चीज दोनों में कॉमन है और वह परिवार से प्यार है।
What's Your Reaction?