लखनऊ में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन:जल जीवन मिशन की दी जानकारी, स्वच्छ जल आपूर्ति का लिया संकल्प
लखनऊ के बख्शी का तालाब में दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में मंगलवार को जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें 48 लोगों ने हिस्सा लिया। संस्थान के अपर निदेशक बीडी चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल के माध्यम से जल की आपूर्ति की जा रही है। इस मिशन के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। इस योजना में गांव में गठित ‘ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति’ का मुख्य दायित्व है कि इसकी स्थिरता निरन्तर बनी रहे। सबको शुद्ध जल मिलता रहे। समिति सदस्यों के माध्यम से प्रति लोगों को जागरूक करते हुए जल का संचयन, संवर्धन और संरक्षण बल देना है। इसके लिए सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के समापन में सह निदेशक डॉ. अशोक कुमार, अच्छे लाल यादव, डॉ. जय राम पाठक, मोहित यादव, आईसी एक्सपर्ट यूपी सिंह, यशवीर चौधरी और सलाहकार हेमेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
What's Your Reaction?