लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने व्रत रखकर करवा चौथ मनाया:शाजिया बोली-करवा चौथ से पति-पत्नी का रिश्ता होता है मजबूत ,13 सालों से रख रही हैं व्रत

लखनऊ में धूमधाम से करवा चौथ मनाया गया। इस मौके चौक क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने भी व्रत रखकर करवा चौथ का पर्व मनाया। मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि जिस प्रकार करवा चौथ मनाने का हिंदू समाज में रिवाज है उसी के अनुसार हम लोग हाथों में मेहंदी लगाते हैं सोलह श्रृंगार करते हैं और व्रत रहते हैं। करवा का व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हैं। वीडियो कॉल पर पति को देखकर तोड़ा व्रत व्रत रखने वाली आफरीन ने बताया कि उनकी शादी के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। बचपन में जब हुआ स्कूल जाती थी तो अपनी हिंदू सहेलियां से करवा चौथ के बारे में सुनती थी।स्कूल के समय से ही मन में यह जिज्ञासा थी कि विवाह के बाद अपने पति के लिए व्रत रखेंगी। शादी के बाद लगातार व्रत रख रही है। फिलहाल उनके पति विदेश में है तो वीडियो कॉल पर उनको देखकर व्रत तोड़ती है। 13 सालों से रख रही हैं व्रत शाजिया ने बताया कि पहले नमाज पढ़ी फिर करवा चौथ मनाया। वह विगत 13 सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही है। उन्होंने कहा कि करवा चौथ के लिए हम लोग पूरी तैयारी करते हैं जैसे हिंदू समुदाय की महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं हम लोग भी वैसे ही करते हैं। हमारा संबंध शिया समुदाय से होने के कारण मोहर्रम के महीने में सज और संवर नहीं सकते इसलिए मोहर्रम के महीने में जब करवा चौथ पड़ता था तो बिना सजे-संवरे ही अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती थीं। करवा चौथ से पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है लखनऊ गंगा-जमुनी तहजीब का केंद्र है। इस प्रकार एक दूसरे का पर्व साथ मिलकर मानने से आपसी भाईचारा बढ़ती है। मुस्लिम समाज में जो शादियां टूटती हैं उन्हें संदेश देना उद्देश्य है। विवाहित जोड़ों को कुछ ऐसा करना चाहिए कि जिससे पति-पत्नी के बीच में प्रेम बढ़े और शादी का बंधन मजबूत हो। पति-पत्नी गाड़ी के दो पहिया के समान होते हैं जिसे बैलेंस करके चलें तो जिंदगी अच्छी गुजरती है। हम लोग लंबे समय से व्रत रखते आ रहे हैं परिवार में कभी किसी ने आपत्ति नहीं जताई। हम अपने बच्चों को भी यही संदेश देंगे कि वह भी इस तरीके से व्रत रखें और शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाएं।

Oct 21, 2024 - 06:45
 51  501.8k
लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने व्रत रखकर करवा चौथ मनाया:शाजिया बोली-करवा चौथ से पति-पत्नी का रिश्ता होता है मजबूत ,13 सालों से रख रही हैं व्रत
लखनऊ में धूमधाम से करवा चौथ मनाया गया। इस मौके चौक क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने भी व्रत रखकर करवा चौथ का पर्व मनाया। मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि जिस प्रकार करवा चौथ मनाने का हिंदू समाज में रिवाज है उसी के अनुसार हम लोग हाथों में मेहंदी लगाते हैं सोलह श्रृंगार करते हैं और व्रत रहते हैं। करवा का व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हैं। वीडियो कॉल पर पति को देखकर तोड़ा व्रत व्रत रखने वाली आफरीन ने बताया कि उनकी शादी के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। बचपन में जब हुआ स्कूल जाती थी तो अपनी हिंदू सहेलियां से करवा चौथ के बारे में सुनती थी।स्कूल के समय से ही मन में यह जिज्ञासा थी कि विवाह के बाद अपने पति के लिए व्रत रखेंगी। शादी के बाद लगातार व्रत रख रही है। फिलहाल उनके पति विदेश में है तो वीडियो कॉल पर उनको देखकर व्रत तोड़ती है। 13 सालों से रख रही हैं व्रत शाजिया ने बताया कि पहले नमाज पढ़ी फिर करवा चौथ मनाया। वह विगत 13 सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही है। उन्होंने कहा कि करवा चौथ के लिए हम लोग पूरी तैयारी करते हैं जैसे हिंदू समुदाय की महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं हम लोग भी वैसे ही करते हैं। हमारा संबंध शिया समुदाय से होने के कारण मोहर्रम के महीने में सज और संवर नहीं सकते इसलिए मोहर्रम के महीने में जब करवा चौथ पड़ता था तो बिना सजे-संवरे ही अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती थीं। करवा चौथ से पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है लखनऊ गंगा-जमुनी तहजीब का केंद्र है। इस प्रकार एक दूसरे का पर्व साथ मिलकर मानने से आपसी भाईचारा बढ़ती है। मुस्लिम समाज में जो शादियां टूटती हैं उन्हें संदेश देना उद्देश्य है। विवाहित जोड़ों को कुछ ऐसा करना चाहिए कि जिससे पति-पत्नी के बीच में प्रेम बढ़े और शादी का बंधन मजबूत हो। पति-पत्नी गाड़ी के दो पहिया के समान होते हैं जिसे बैलेंस करके चलें तो जिंदगी अच्छी गुजरती है। हम लोग लंबे समय से व्रत रखते आ रहे हैं परिवार में कभी किसी ने आपत्ति नहीं जताई। हम अपने बच्चों को भी यही संदेश देंगे कि वह भी इस तरीके से व्रत रखें और शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow