लखनऊ में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में फैशन शो:डिजाइनर विभांशु बोले- महोत्सव के मंचों से कलाकारों को मिल रहा है बढ़ावा,

लखनऊ के स्मृति उपवन में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव लगातार जारी है। 'माँ गायत्री जन सेवा' संस्थान और नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित महोत्सव में भारतीय संस्कृति और हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया जा रहा। 9 वीं सांस्कृतिक संध्या पर आयोजक अरुण प्रताप सिंह और गुंजन वर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। महोत्सव में मिस्टर एंड मिस टीन 2024 प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक मंच पर किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 युवक और 11 युवतियों ने हिस्सा लिया। कुल 25 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए । स्पेशल वॉक नीलम मसीह द्वारा प्रस्तुत किया गया। फैशन शो में कंटेस्टेंट ने शानदार रैम्प वॉक प्रस्तुत किये। मोहसिन अहमद ,शिक्षा शर्मा , अनुराग, और ईशान प्रकाश ने सोलो डांस की प्रस्तुति दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए फैशन डिजाइनर विभांशु मिश्रा ने महोत्सव की जमकर प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प महोत्सव से लगातार कलाकारों को बढ़ावा मिल रहा है। यह मंच सांस्कृतिक कलाकारों और हस्तकला के कलाकारों के लिए बेहद लाभदायक है। कैरियर के शुरुआती दिनों में सांस्कृतिक कलाकारों को काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। इस प्रकार के मंच कलाकारों के कैरियर को संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं। लघु उद्योग और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे और अधिक महोत्सव , सम्मेलन के आयोजन होने चाहिए।

Nov 28, 2024 - 14:35
 0  17.4k
लखनऊ में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में फैशन शो:डिजाइनर विभांशु बोले- महोत्सव के मंचों से कलाकारों को मिल रहा है बढ़ावा,
लखनऊ के स्मृति उपवन में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव लगातार जारी है। 'माँ गायत्री जन सेवा' संस्थान और नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित महोत्सव में भारतीय संस्कृति और हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया जा रहा। 9 वीं सांस्कृतिक संध्या पर आयोजक अरुण प्रताप सिंह और गुंजन वर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। महोत्सव में मिस्टर एंड मिस टीन 2024 प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक मंच पर किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 युवक और 11 युवतियों ने हिस्सा लिया। कुल 25 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए । स्पेशल वॉक नीलम मसीह द्वारा प्रस्तुत किया गया। फैशन शो में कंटेस्टेंट ने शानदार रैम्प वॉक प्रस्तुत किये। मोहसिन अहमद ,शिक्षा शर्मा , अनुराग, और ईशान प्रकाश ने सोलो डांस की प्रस्तुति दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए फैशन डिजाइनर विभांशु मिश्रा ने महोत्सव की जमकर प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प महोत्सव से लगातार कलाकारों को बढ़ावा मिल रहा है। यह मंच सांस्कृतिक कलाकारों और हस्तकला के कलाकारों के लिए बेहद लाभदायक है। कैरियर के शुरुआती दिनों में सांस्कृतिक कलाकारों को काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। इस प्रकार के मंच कलाकारों के कैरियर को संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं। लघु उद्योग और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे और अधिक महोत्सव , सम्मेलन के आयोजन होने चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow