मुजफ्फरनगर: संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जनपद 15वें पायदान पर; एंटी लार्वा छिड़काव से 245 अंक प्राप्त, नालियों की सफाई और बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी - Indiatwoday
मुजफ्फरनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत शासन स्तर से की गई मानीटरिंग में जनपद को 98 प्रतिशत अंक मिले हैं। 31 अक्तूबर तक अभियान चलेगा। अभियान में डब्लूएचओ के अलावा यूनीसेफ भी अपनी भूमिका अदा कर रहा है। बचाव के लिए नालियों में सफाई, झाड़ियों की कटाई-छटाई, स्कूलों में विभन्नि प्रकार के क्रियाकलाप, ओडीएफ एवं दस्तक अभियान के तहत घरों का भ्रमण आदि चल रहा है। इन सभी बिंदुओं पर मानक अनुसार आंकलन किया गया। जिसके उपरांत जनपद के स्वास्थ्य विभाग को 250 में से 245 अंक प्रदान किए गए। जनपद प्रदेश में 15वें पायदान पर है। जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया कि नालियों की सफाई और उनमें एंटी लार्वा छिड़काव, मलेरिया से बचाव के लिए बैनर-पोस्टर चस्पा करने के साथ ही जागरूकता वाले पंपलेट्स का वितरण कराया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ओर पंचायती राज विभाग का सहयोग रहा। घर-घर जाकर 200 से अधिक जागरूकता रैली, स्कूलो की साफ सफाई और स्कूलों में मेलों का भी आयोजन किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि पशु पालन विभाग की ओर से सूकर पालकों का संवेदीकरण किया गया। एवं 10 सूकरबाड़ों की सफाई भी कराई गई।
What's Your Reaction?