साजन की लंबी उम्र को किया चांद का दीदार:पूरे दिन निर्जला व्रत रख कर चंद्रमा को दिया अर्घ्य, पति के हाथों जल पीकर तोड़ा व्रत
फर्रुखाबाद में रविवार को करवा चौथ का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर अपने पतियों की लंबी आयु की कामना की और शाम को चांद का दीदार कर व्रत का पारायण किया। सजी-धजी महिलाओं ने पूरे विधि-विधान के साथ चंद्रमा को अर्घ्य दिया और अपने पतियों के हाथों से पानी का घूंट पीकर व्रत तोड़ा। दिनभर रही रौनक, मेहंदी से सजे हाथ रविवार की सुबह से ही महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। सुहागिनों ने घर के कामकाज जल्दी-जल्दी निपटाए और करवा माता की पूजा कर निर्जला व्रत शुरू किया। बाजार में भी खरीददारी को लेकर काफी चहल-पहल रही। हाथों में मेहंदी रचवाने के लिए ब्यूटी पार्लरों में खूब भीड़ देखने को मिली। सुहागिनें सज-धज कर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती दिखीं, और पतियों ने भी उन्हें प्यार से उपहार भेंट किए। चांद का इंतजार और पूजा-अर्चना शाम होते ही सुहागिनें छतों पर सज-धज कर चांद के दीदार का इंतजार करने लगीं। जैसे ही चांद निकला, महिलाओं ने छलनी से चंद्रमा के दर्शन किए, उसकी पूजा की और अपने पतियों की लंबी आयु की कामना की। पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला और घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कई सुहागिनों ने अपने पतियों के साथ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। पतियों ने भी पत्नियों को बाहर ले जाकर जलपान कराया और इस मौके को खास बनाया। रेलवे रोड स्थित सिंधी कॉलोनी में करीब तीन दर्जन से ज्यादा महिलाएं एकत्रित हुईं और सामूहिक रूप से करवा चौथ की पूजा-अर्चना की। महिलाओं के बीच उल्लास और भक्ति का माहौल बना रहा। करवा चौथ की इस पावन रात में बच्चों ने भी अपनी मस्ती में कोई कसर नहीं छोड़ी। जैसे ही चांद निकला, बच्चे छतों पर चढ़ गए और पटाखे छुड़ाकर त्योहार की रौनक में चार चांद लगा दिए। पति ने पिलाया पानी, व्रत का हुआ पारायण चांद को अर्घ्य देकर सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। पतियों ने प्यार से अपनी पत्नियों को पानी पिलाकर उनका उपवास खुलवाया। करवा चौथ के इस प्रेम भरे पर्व पर पतियों और पत्नियों के बीच खास जुड़ाव और स्नेह का माहौल देखने को मिला। देखें फोटो...
What's Your Reaction?