हाईटेंशन का तार टूट कर गिरने से महिला झुलसी:फूल के खेत में लगी आग, ग्रामीणों में आक्रोश
हाथरस में पेट्रोल पंप के पीछे विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से एक महिला झुलस गई। जिससे कई लोग बाल-बाल बच गए। वहां गेंदा के फूल के खेत में आग लग गई। खेत में आग लगते ही आसपास रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने सूचना देकर मुरसान बिजली घर से विद्युत आपूर्ति को बंद कराया गया। इस दौरान काफी घरों में विद्युत करंट दौड़ गया और मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों की लोगों से तीखी नोंक झोंक हुई। इस खेत के निकट में ही एक इंटर कॉलेज है। जहां पर काफी बच्चे पर तार टूटने के दौरान विद्यालय परिसर में मौजूद थे। गनीमत यह रही की तार उसे समय टूटा जब बच्चे वहां लाइन में नहीं लगे हुए थे। वरना बड़ा हादसा हो जाता। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उनके द्वारा कई बार विद्युत अधिकारियों को स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कहा गया है। लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं खेत किनारे बसे घरों के लोगों का भी कहना है कि महीने में दो-तीन बार हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर उनके खेत में गिर जाता है। एक बार उनके परिवार की लड़की भी झुलस कर खत्म हो गई थी। शुक्रवार को भी महिला झुलस गई है। विद्युत कर्मचारियों से नोक-झोंक विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद दोपहर को जब विद्युत कर्मचारी तार को जोड़ने के लिए पहुंचे, तो महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तार को नहीं जोड़ने दिया। महिलाओं का कहना है कि जब तक नए तार नहीं डालेंगे। वह अपने खेत में किसी भी कर्मचारी को घुसने नहीं देगी। इधर इस घटना के बाद 300 से ज्यादा घरों की बिजली आपूर्ति बंद थी।
What's Your Reaction?