आजमगढ़ में सड़क हादसा युवक की मौत:शादी समारोह से लौटते समय डिवाइडर से टकरा गई कार, दूसरे घायल युवक का चल रहा इलाज
आजमगढ़ जिले अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना के समीप सड़क पर अचानक जानवर के आ जाने से चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। और अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा प्रियांशु चौबे 17 पुत्र प्रमोद चौबे निवासी संगहा पुर, राजे सुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर अपनी मौसी के घर से अंबेडकर नगर के जलालपुर एक शादी समारोह में गया था। घर वापस आ रहा था की थाना क्षेत्र के जमीन नंदना (मांझी पुर) के समीप किसी जानवर के टकरा जाने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और खाई में पलट गई जिसमें प्रियांशु चौबे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई एक अन्य सवार अजय शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अजय शुक्ला को इलाज के लिए अतरौलिया के 100 सैया अस्पताल लाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया। मृतक प्रियांशु चौबे दो भाइयों में सबसे छोटा था वही बड़ा भाई दिव्यांग है। मृतक के पिता प्रमोद चौबे पैरालिसिस से पीड़ित है। प्रियांशु चौबे ही इकलौता घर की देखभाल करने वाला युवक था जिसके ऊपर घर की जिम्मेदारी थी। वही मामले की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
What's Your Reaction?