कुलदीप मिश्रा के बाराबंकी आगमन पर फूल-मालाओं से स्वागत:बने विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव, दी गईं बधाइयां
बाराबंकी के रहने वाले कुलदीप मिश्रा को विश्व हिंदू रक्षा परिषद का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। बीते शनिवार लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राम ने उन्हें पदभार सौंपा। इस अवसर पर सैकड़ों पदाधिकारियों ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया। कुलदीप मिश्रा के सोमवार को शहर लौटने पर समर्थकों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कुलदीप ने कहा कि सभी हिन्दू भाइयों को एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और निर्मम हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि इसके जिम्मेदार आतंकी तत्वों को भुगतना पड़ेगा। कुलदीप मिश्रा ने यह भी कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने देश में बढ़ते धर्म परिवर्तन और हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताते हुए कहा कि इन समस्याओं से निपटने के लिए विश्व हिन्दू रक्षा परिषद हमेशा तत्पर है। कुलदीप मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि दोनों नेता भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस अभियान को देशभर में फैलाने का कार्य करेंगे।
What's Your Reaction?