खाद व्यापारी को ओवर रेटिंग पर दी गई सख्त चेतावनी:1350 की जगह 1600 में बेच रहा था डीएपी, किसान को लौटाए पैसे

ललितपुर के केतालबेहट कोतवाली के ग्राम तेरई फाटक में एक खाद व्यापारी द्वारा डीएपी की बोरी ओवर रेट पर बेचने का मामला सामने आया है। जहां 1350 रुपये की बोरी को 1600 रुपये में बेचा जा रहा था। किसान की शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज मनीष शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को चेतावनी दी जिसके बाद दुकानदार ने कान पकड़कर अपनी गलती मानते हुए। किसान से अतिरिक्त लिए गए पैसे वापस कराए। और आगे से उचित रेट पर ही डीएपी खाद की बोरी देने की बात कही। यह मामला बुधवार का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसानों की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई 20 नवम्बर को हुई इस घटना में ओवर रेटिंग के चलते परेशान किसानों ने उपजिलाधिकारी तालबेहट से शिकायत की, जिसमें उन्होेनें बताया कि तेरई फाटक पर स्थित मां देवा माता ट्रेडर्स पर खाद व्यापारी द्वारा डीएपी की बोरी को 1350 रूपए की जगह 1600 रूपए में बेचा जा रहा है, जिसके बाद तत्काल चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा गया। ओवर रेटिंग पर जेल भेजने की चेतावनी सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मनीष शुक्ला खाद की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने आक्रोशित किसानों से बातचीत की और कहा कि जो भी ओवर रेटिंग खाद बेचेगा उस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दूंगा, इस पर एक किसान ने बताया कि दुकानदार द्वारा उससे 1350 रूपए की जगह 1600 रूपए प्रति चार बोरी के हिसाब से 6400 रूपए ले लिए है, जबकि असल कीमत 5400 रुपये है। दुकानदार ने स्वीकार की गलती चौकी इंचार्ज ने दुकानदार से ओवर रेटिंग पर अतिरिक्त पैसे वापस दिलवाए और उसे भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत दी। मनीष शुक्ला ने स्पष्ट किया कि अगर आगे से ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Nov 22, 2024 - 11:50
 0  38.9k
खाद व्यापारी को ओवर रेटिंग पर दी गई सख्त चेतावनी:1350 की जगह 1600 में बेच रहा था डीएपी, किसान को लौटाए पैसे
ललितपुर के केतालबेहट कोतवाली के ग्राम तेरई फाटक में एक खाद व्यापारी द्वारा डीएपी की बोरी ओवर रेट पर बेचने का मामला सामने आया है। जहां 1350 रुपये की बोरी को 1600 रुपये में बेचा जा रहा था। किसान की शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज मनीष शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को चेतावनी दी जिसके बाद दुकानदार ने कान पकड़कर अपनी गलती मानते हुए। किसान से अतिरिक्त लिए गए पैसे वापस कराए। और आगे से उचित रेट पर ही डीएपी खाद की बोरी देने की बात कही। यह मामला बुधवार का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसानों की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई 20 नवम्बर को हुई इस घटना में ओवर रेटिंग के चलते परेशान किसानों ने उपजिलाधिकारी तालबेहट से शिकायत की, जिसमें उन्होेनें बताया कि तेरई फाटक पर स्थित मां देवा माता ट्रेडर्स पर खाद व्यापारी द्वारा डीएपी की बोरी को 1350 रूपए की जगह 1600 रूपए में बेचा जा रहा है, जिसके बाद तत्काल चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा गया। ओवर रेटिंग पर जेल भेजने की चेतावनी सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मनीष शुक्ला खाद की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने आक्रोशित किसानों से बातचीत की और कहा कि जो भी ओवर रेटिंग खाद बेचेगा उस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दूंगा, इस पर एक किसान ने बताया कि दुकानदार द्वारा उससे 1350 रूपए की जगह 1600 रूपए प्रति चार बोरी के हिसाब से 6400 रूपए ले लिए है, जबकि असल कीमत 5400 रुपये है। दुकानदार ने स्वीकार की गलती चौकी इंचार्ज ने दुकानदार से ओवर रेटिंग पर अतिरिक्त पैसे वापस दिलवाए और उसे भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत दी। मनीष शुक्ला ने स्पष्ट किया कि अगर आगे से ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow