खाली कुर्सियों से खड़ा हुआ नया सियासी माहौल:भाजपा हुई उत्साहित, बनाया मुद्दा; सपा बोली- पुलिस ने लोगों को आने नहीं दिया
सीसामऊ में चुनाव प्रचार दिलचस्प होता जा रहा है। भाजपा को इस चुनाव में बड़ा मुद्दा मिल गया है और अब पार्टी पूरी तरह से इने भुनाना चाह रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में जहां खाली कुर्सियां चुनावी मुद्दा बन गया है, वहीं भाजपा ने इसका जोर-शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। मंत्री सुरेश खन्ना बोले- मीटिंग फेल हो गई इस मुद्दे को भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की जनसभा से ही प्रचार शुरू कर दिया है। वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना और डिप्टी सीएम केशव ने खाली कुर्सियों पर जोरदारी से हमला बोला। सुरेश खन्ना ने कहा कि सभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उनकी मीटिंग फेल हो चुकी है। डिप्टी सीएम बोले-ईवीएम में भी साइकिल खाली रहेगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या न हमला बोलते हुए कहा कि साइकिल पूरी तरह पंचर हो गई है। जनता साइकिल को सैफई के गैराज में भेजना चाह रही है। पता चला कि सपा की जनसभा में कुर्सियां खाली रह गई। ईवीएम मशीन भी साइकिल से खाली ही रहेगी। लोगों को मालूम है कि साइकिल को वोट डालना, मतलब नाले में वोट डालना है। समाजवादी पार्टी ने किया बचाव, ये बताए कारण 1. विधायक अमिताभ बोले लोगों को बैठक में आने से रोका गया, जगह-जगह बैरिकेडिंग कर सभा में आने वालों को पुलिस ने रोक दिया। 2. सपा विधायक ने ये भी तर्क दिया कि जल्दबाजी में सभा हुई। धूप से बचाव के लिए व्यवस्था करने में पार्टी चूक गई। 3. विधायक मो. हसन रूमी बोले- भीड़ कम नहीं थी, बस हम लोगों को कुर्सियों में बैठा नहीं पाए। धूप इसकी बड़ी वजह रही। 4. जिलाध्यक्ष फजल महमूद बोले- पुलिस लोगों को डराने का काम कर रही है। जनसभा में लोगों को आने से रोका गया, फिर भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। 5. प्रत्याशी नसीम सोलंकी बोली- लोग डरे हुए हैं, अखिलेश ने उनके डर को दूर किया है। मुझे अब विश्वास है कि सीसामऊ सीट सपा जीतने जा रही है। खाली कुर्सियों से अब क्या पड़ेगा प्रभाव... पॉलिटिकल एक्सपर्ट सौरभ शुक्ला कहते हैं कि खाली कुर्सियां का ये मतलब बिल्कुल नहीं होना चाहिए कि भाजपा जीत रही है। सत्ता का डर इसके पीछे बड़ी वजह है। जनसभा में आने से रोक सकते हैं, लेकिन वोट डालने से तो नहीं रोक पाएंगे। सीसामऊ सीट पर अब भी माहौल सपा के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है। भाजपा को मुस्लिम वोट अब नहीं मिलने वाला है। जबकि सपा को हिंदू और मुस्लिम वोट दोनों मिलता दिखाई दे रहा है। मुस्लिम मतदाता अब पूरी तरह साइलेंट पुलिस की सख्ती और चुनावी समीकरणों को देखते हुए सीसामऊ सीट पर मुस्लिम एकजुट तो हो गया है, लेकिन अब पूरी तरह साइलेंट भी हो गया है। हिंदू मतदाता भी भाजपा के पक्ष में एकजुट होते नजर आ रहे हैं। इससे भाजपा बेहद उत्साहित है। वहीं सपा ने भी हिंदू वोटर्स को लेने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सीसामऊ में चर्चाओं का विषय रही जनसभा में खाली कुर्सियां पूरे क्षेत्र के साथ ही चर्चाओं का विषय भी बन गई है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इसकी पूरी रिपोर्ट दी गई है। 16 को कानपुर आ रहे योगी भी इस मुद्दे को उठा सकते हैं। वहीं अखिलेश यादव ने भी इस पर मंथन कर रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?