बलिया DM ने पैदल निरीक्षण कर देखी यातायात व्यवस्था:सड़क से अतिक्रमण, पटरी दुकानदारों को हटवाने के दिए निर्देश

बलिया शहर की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए डीएम ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बस डिपो से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए चित्तू पाण्डेय चौराहा तक पैदल भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को सड़क किनारे तथा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को सड़क चौड़ीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को फल एवं सब्जी की रेहड़ियों को शिफ्ट कराने के भी निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी तथा रेलवे के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Dec 2, 2024 - 21:25
 0  8.5k
बलिया DM ने पैदल निरीक्षण कर देखी यातायात व्यवस्था:सड़क से अतिक्रमण, पटरी दुकानदारों को हटवाने के दिए निर्देश
बलिया शहर की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए डीएम ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बस डिपो से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए चित्तू पाण्डेय चौराहा तक पैदल भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को सड़क किनारे तथा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को सड़क चौड़ीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को फल एवं सब्जी की रेहड़ियों को शिफ्ट कराने के भी निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी तथा रेलवे के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow