सोनभद्र कोर्ट के आदेश पर डॉ. आलोक वर्मा पर FIR:इलाज कराने गए मरीज के साथ मारपीट व बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में कार्रवाई

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज स्थित चंडी तिराहे के पास स्थित एक अस्पताल मे इलाज कराने गए मरीज के साथ मारपीट और बाद में उसकी मौत होने साथ ही बेटी से छेड़छाड़ का महिला ने आरोप लगाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। मामले मे न्यायालय के आदेश पर राबर्टसगंज पुलिस को एससी-एसटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत देवा चिकित्सालय के डॉक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। यह था पूरा मामला सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि गत जून माह में वह अपने पति का इलाज कराने के लिए राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित देवा चिकित्सालय पकरी, चंडी तिराहा के पास आई थी। आरोप है कि इलाज के लिए डा. आलोक वर्मा के 26,000 नकद और गूगल पे अकाउंट में 5,000 ट्रांसफर किया गया था। इसके साथ ही बेड चार्ज, डाक्टर फीस अलग से दिया गया। खून की कमी बताते हुए ब्लड भी खरीदवाया गया। आरोप है कि इलाज में लापरवाही और पति की हालत, इलाज के बाद भी गंभीर देखते हुए, 6 जून की दोपहर अन्यत्र ले जाने की बात कही तो उससे 5,000 और मांगे जाने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसने मांगी गई रकम कुछ देर बाद देने की बात कही तो विवाद शुरू कर दिया गया। मरीज से मारपीट भी किया। आरोप है कि डॉक्टर ने उसकी बेटी को गलत तरीके से छूना शुरु कर दिया। 112 नंबर डायल करने पर पुलिस पहुंची तब मामला शांत हुआ। मरीज को दूसरी जगह इलाज के लिए ले जाया गया। पीड़ित ने बताया कि पहले से हालत गंभीर रहने और पिटाई के चलते स्थिति और बिगड़ गई। जिससे बाद में कराए गए इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। पीड़िता ने बताया कि मौके पर पुलिस के पहुंचने के बावजूद भी डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने डॉक्टर के प्रभाव में आकर जबरिया सुलहनामा पर दस्तखत भी कराए गए। तब उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने गंभीर प्रकरण पाते हुए, राबटर्सगंज प्रभारी निरीक्षक को मामला दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय बताया कि कोर्ट से मिले आदेश पर आरोपी डॉक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Dec 2, 2024 - 21:45
 0  8.2k
सोनभद्र कोर्ट के आदेश पर डॉ. आलोक वर्मा पर FIR:इलाज कराने गए मरीज के साथ मारपीट व बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में कार्रवाई
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज स्थित चंडी तिराहे के पास स्थित एक अस्पताल मे इलाज कराने गए मरीज के साथ मारपीट और बाद में उसकी मौत होने साथ ही बेटी से छेड़छाड़ का महिला ने आरोप लगाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। मामले मे न्यायालय के आदेश पर राबर्टसगंज पुलिस को एससी-एसटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत देवा चिकित्सालय के डॉक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। यह था पूरा मामला सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि गत जून माह में वह अपने पति का इलाज कराने के लिए राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित देवा चिकित्सालय पकरी, चंडी तिराहा के पास आई थी। आरोप है कि इलाज के लिए डा. आलोक वर्मा के 26,000 नकद और गूगल पे अकाउंट में 5,000 ट्रांसफर किया गया था। इसके साथ ही बेड चार्ज, डाक्टर फीस अलग से दिया गया। खून की कमी बताते हुए ब्लड भी खरीदवाया गया। आरोप है कि इलाज में लापरवाही और पति की हालत, इलाज के बाद भी गंभीर देखते हुए, 6 जून की दोपहर अन्यत्र ले जाने की बात कही तो उससे 5,000 और मांगे जाने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसने मांगी गई रकम कुछ देर बाद देने की बात कही तो विवाद शुरू कर दिया गया। मरीज से मारपीट भी किया। आरोप है कि डॉक्टर ने उसकी बेटी को गलत तरीके से छूना शुरु कर दिया। 112 नंबर डायल करने पर पुलिस पहुंची तब मामला शांत हुआ। मरीज को दूसरी जगह इलाज के लिए ले जाया गया। पीड़ित ने बताया कि पहले से हालत गंभीर रहने और पिटाई के चलते स्थिति और बिगड़ गई। जिससे बाद में कराए गए इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। पीड़िता ने बताया कि मौके पर पुलिस के पहुंचने के बावजूद भी डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने डॉक्टर के प्रभाव में आकर जबरिया सुलहनामा पर दस्तखत भी कराए गए। तब उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने गंभीर प्रकरण पाते हुए, राबटर्सगंज प्रभारी निरीक्षक को मामला दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय बताया कि कोर्ट से मिले आदेश पर आरोपी डॉक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow