डीएम से मिले शहीद की पत्नी और बेटा:गाजीपुर में सड़क का नामकरण करने की मांग, शौर्य चक्र से किया गया था सम्मानित
गाजीपुर में शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद की पत्नी और पुत्र ने गृह मंत्रालय की घोषणा के अनुसार शहीद के नाम पर रोड के नामकरण किए जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। मालूम हो कि असम राइफल्स में तैनात रहे हवलदार रमाकांत सिंह 2003 में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। इसके बाद राष्ट्रपति द्वारा उन्हें शौर्य चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किया गया। बताया कि मरदह थाना क्षेत्र के शहीद गांव बरही से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का नाम शहीद के नाम पर किए जाने को लेकर 2022 में असम राइफल द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया था। बावजूद इसके आज तक मार्ग का नामकरण न होने से शहीद के परिजनों में रोष है। इसी मांग को लेकर शहीद हवलदार रमाकांत सिंह की पत्नी उमरावती सिंह आज अपने बेटे के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और उन्होंने पत्र देते हुए गांव से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का नाम शहीद के नाम पर किए जाने की मांग की। पत्र में उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी की जो सड़क हमारे गांव से होते हुए एनएच-24 को जोड़ती है, इसका नामकरण शहीद रमाकांत सिंह के नाम पर किया जाए।
What's Your Reaction?