शिमला में JCB की खुदाई से गिरे पत्थर:दादी-पोती की मौत; जंगल से पशुओं को पत्तियां लेने गई थी, आज होगा पोस्टमार्टम
हिमाचल प्रदेश के शिमला के साथ लगते नालदेहरा में बीती शाम को पत्थर लगने से दादी और पोती की मौत हो गई। नालदेहरा झोलो गांव में दादी और पोती पशुओं के लिए पत्तियां इकट्ठा करने साथ मतलू खड्ड के साथ घासनी में गई थी। तभी ऊपर पहाड़ी पर काम कर रही जेसीबी से एक बड़ा पत्थर गिरा, जो जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय गीता देवी और 21 साल की वर्षा के तौर पर हुई है। वर्षा शिमला के आरकेएमली कालेज में बीकॉम फाइनल इयर की छात्रा थी। सूचना के अनुसार, जेसीबी से खेत को सीधा करने का काम चल रहा था। इसके लिए खुदाई की जा रही थी। उस जगह से काफी नीचे घासनी में दादी और पोती पत्तियां इकट्ठी कर रही थीं। पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरा, जो कि दादी-पोती दोनों को लगा। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। आज आईजीएमसी में होगा पोस्टमार्टम इसके बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल पहुंचाया। मगर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। जेसीबी ऑपरेटर व अन्य के खिलाफ मामला पुलिस ने विजय कुमार की शिकायत पर JCB ऑपरेटर हरिनंद, जमीन मालिक बेसर दत्त और केलव राम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द इस मामले में जेसीबी ऑपरेटर व अन्य की गिरफ्तारी होगी। विजय कुमार ने आरोप लगाया कि इन तीनों लोगों की लापरवाही से उनकी मां और बेटी की मौत हुई है।

What's Your Reaction?






