हरदोई में गलत बिजली बिल से किसान परेशान:घरेलू कनेक्शन पर एक माह का बिल आया 7817 रुपए, लगा रहा विभाग के चक्कर
हरदोई में बिजली विभाग की लापरवाही: किसान का 7 हजार का बिल देखकर उड़े होश हरदोई जिले के सवायजपुर तहसील के नगला भैंसी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक किसान को परेशानी में डाल दिया है। किसान वीरपाल कश्यप का घरेलू विद्युत कनेक्शन का बिल अचानक 7,817 रुपए आ गया, जो पहले हमेशा 200-300 रुपए के बीच आता था। वीरपाल ने बताया कि पिछले महीने सितंबर में उन्होंने केवल 207 रुपए का बिल भरा था, लेकिन अक्टूबर का बिल देखकर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। मीटर रीडर द्वारा बिल सौंपे जाने के बाद वीरपाल दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने उनकी सुनवाई नहीं की। वीरपाल ने कहा कि यह साफ है कि बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कितने लापरवाह हैं। हमें समय पर बिल जमा करने की आदत है, लेकिन इस तरह का बिल आना न केवल हमारे लिए चिंता का विषय है, बल्कि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है।
What's Your Reaction?