मनी लॉड्रिंग में फंसाने के नाम पर छात्र से ठगी:प्रयागराज में साइबर ठगों ने कहा-कोई बचा नहीं सकता, जेल जाना होगा

प्रयागराज में साइबर क्रिमिनल ठगी की रोज नई वारदात कर रहे हैं। अब एक प्रतियोगी छात्र से ठगी का मामला सामने आया है। प्रतियोगी छात्र को धमकी दी गई कि उसे मनी लॉड्रिंग और मानव तस्करी में फंसा दिया जाएगा। डराने के बाद बार साइबर शातिरों ने प्रतियोगी छात्र से हजारों रुपये की ठगी कर ली। छात्र ने कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। गोंडा के पहड़वा के रहने वाले ऋषभ जासवाल ने कर्नलगंज थाने की पुलिस को तहरीर दी है। उसका कहना है कि वह प्रयागराज में सलोरी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। उसके पास अंजान मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम मनी लान्ड्रिंग एवं मानव तस्करी के केस में शामिल हो। इसका पूरा साक्ष्य है। तुम्हें जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता। छात्र को पुलिस अधिकारी बनकर डराया गया। इसके बाद छात्र के अकाउंट से बारी बारी रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। छात्र की मानें तो उसने कुल 41118 रुपये कई अकाउंट में ट्रांसफर किए। दो बार तो 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर हुए। इसके बाद भी ठग नहीं मानें तो और रुपये दिए गए। छात्र मामले की शिकायत कर्नलगंज थाने में की है।

Dec 2, 2024 - 01:10
 0  124.5k
मनी लॉड्रिंग में फंसाने के नाम पर छात्र से ठगी:प्रयागराज में साइबर ठगों ने कहा-कोई बचा नहीं सकता, जेल जाना होगा
प्रयागराज में साइबर क्रिमिनल ठगी की रोज नई वारदात कर रहे हैं। अब एक प्रतियोगी छात्र से ठगी का मामला सामने आया है। प्रतियोगी छात्र को धमकी दी गई कि उसे मनी लॉड्रिंग और मानव तस्करी में फंसा दिया जाएगा। डराने के बाद बार साइबर शातिरों ने प्रतियोगी छात्र से हजारों रुपये की ठगी कर ली। छात्र ने कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। गोंडा के पहड़वा के रहने वाले ऋषभ जासवाल ने कर्नलगंज थाने की पुलिस को तहरीर दी है। उसका कहना है कि वह प्रयागराज में सलोरी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। उसके पास अंजान मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम मनी लान्ड्रिंग एवं मानव तस्करी के केस में शामिल हो। इसका पूरा साक्ष्य है। तुम्हें जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता। छात्र को पुलिस अधिकारी बनकर डराया गया। इसके बाद छात्र के अकाउंट से बारी बारी रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। छात्र की मानें तो उसने कुल 41118 रुपये कई अकाउंट में ट्रांसफर किए। दो बार तो 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर हुए। इसके बाद भी ठग नहीं मानें तो और रुपये दिए गए। छात्र मामले की शिकायत कर्नलगंज थाने में की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow